दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहिद ने किया रिवील, प्रभास ने कॉल कर की थी 'कबीर सिंह' के टीजर की तारीफ... - kabir singh trailer

'कबीर सिंह' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शाहिद कपूर ने बताया कि 'बाहुबली' प्रभास ने कॉल करके कबीर सिंह में शाहिद की एक्टिंग की तारीफ की और फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

shahid kapoor

By

Published : May 13, 2019, 10:05 PM IST

मुंबई: शाहिद कपूर की आगामी फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे खासा पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया इंट्रेक्शन के दौरान शाहिद ने खुलासा किया कि कैसे बाहुबली प्रभास ने शाहिद को कॉल कर उनकी तारीफ की थी.

जी हां, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया इंट्रेक्शन के दौरान सभी के सवालों के जवाब देते हुए शाहिद ने बताया कि एक्टर प्रभास ने कबीर सिंह का टीजर देखने के बाद फोन कर उनकी तारीफ की और फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दीं.

shahid kapoor
बता दें कि कबीर सिंह साल 2017 में आई तेलुगू फिल्म अर्जुन रेडडी का हिंदी रीमेक है. फिल्म में शाहिद के अपोजिट कियारा आडवाणी नज़र आएंगी. संदीप रेडडी वांगा के निर्देशन में बनी कबीर सिंह 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details