शाहिद ने किया रिवील, प्रभास ने कॉल कर की थी 'कबीर सिंह' के टीजर की तारीफ... - kabir singh trailer
'कबीर सिंह' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शाहिद कपूर ने बताया कि 'बाहुबली' प्रभास ने कॉल करके कबीर सिंह में शाहिद की एक्टिंग की तारीफ की और फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
shahid kapoor
मुंबई: शाहिद कपूर की आगामी फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे खासा पसंद भी किया जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया इंट्रेक्शन के दौरान शाहिद ने खुलासा किया कि कैसे बाहुबली प्रभास ने शाहिद को कॉल कर उनकी तारीफ की थी.
जी हां, ट्रेलर लॉन्च इवेंट में मीडिया इंट्रेक्शन के दौरान सभी के सवालों के जवाब देते हुए शाहिद ने बताया कि एक्टर प्रभास ने कबीर सिंह का टीजर देखने के बाद फोन कर उनकी तारीफ की और फिल्म के लिए शुभकामनाएं भी दीं.