मुंबई : बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ने यह खुलासा कि वह कभी भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में नहीं रहे हैं. गुरुवार को शाहिद और कियारा आडवाणी ने फिल्म 'कबीर सिंह' की टीम के साथ यहां प्रशंसकों और मीडिया के साथ एक प्रेस मीटिंग की. यह मीटिंग उनकी फिल्म के गाने 'मेरे सोनेया' की लॉन्चिंग पर की गई.
'Mere sohneya' launch Event: स्टूडेंट्स के साथ शाहिद-किआरा का मस्तीभरा अंदाज - शाहिद कपूर
शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी अपनी आगामी फिल्म 'कबीर सिंह' के नए गाने 'मेरे सोनिया' के लॉन्च इवेंट पर ये दोनों स्टार्स एक साथ मौजूद रहें.
इसी दौरान उनसे लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बारे में सलाह देने को कहा गया. इस पर शाहिद ने कहा, "मैं कभी भी लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में नहीं रहा हूं. अगर मैं किसी से प्यार करता हूं तो मैं उसके साथ उतना ही वक्त बिताना चाहूंगा, जितना मैं चाहता हूं. जैसा कि सभी लोग करते हैं."
अभिनेता ने आगे कहा, "मेरे कई ऐसे दोस्त हैं, जो ऐसे रिलेशनशिप में रह चुके हैं और उन्होंने अपने साथी से शादी भी की और काफी खुश भी हैं. हालांकि मैं इसमें काफी बुरा रहा हूं." वहीं फिल्मों की बात करें तो शाहिद की आगामी फिल्म 'कबीर सिंह' तेलुगू ब्लॉकबस्टर 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है.