Kabir Singh Trailer: क्या आपने देखा कबीर और प्रीती का एक्शन वाला प्यार!.... - शाहिद कपूर
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर शाहिद के मार-धार, एक्शन, रोमांस से भरपूर दे है.
मुंबई : पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह की चर्चा है. ये फिल्म तेलुगू फिल्म अर्जुन रेड्डी का हिंदी रीमेक है, जो एक आशिक की कहानी है. कुछ वक्त पहले ही फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था और शाहिद-कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर आउट हुआ है.
जी हां....शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. वीडियो की शुरुआत में शाहिद कपूर की एंट्री आपको काफी पसंद आने वाली है. वीडियो जैसे-जैसे आगे बढ़ता है आपको शाहिद कपूर का मार-धार, एक्शन, रोमांस से भरपूर यह ट्रेलर देखकर आपको मजा आने वाला है.
शाहिद कपूर की आपने कई एक्शन मूवी देखी होगी, लेकिन इस ट्रेलर में शाहिद का गुस्से वाला अवतार आपको अपनी तरफ एट्रेक्ट करेगा. कबीर सिंह के ट्रेलर में शाहिद दो अवतार में नजर आए हैं एक तरफ जहां शाहिद को पागलों की तरह लोगों पर चीखते-चिल्लाते दिखाया गया है तो वहीं दूसरी तरफ शाहिद कपूर जब-जब 'लवर' के रूप में दिखे हैं तब वह गर्लफ्रेड प्रीती (कियारा आडवानी) के प्यार में बेहद रोमांटिक नजर आ रहे हैं.
शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह 21 जून को रिलीज होने जा रही है. यह विजय देवरकोंडा की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' का रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर के अपोजित कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं. फिल्म को संदीप रेड्डी वंगा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म के कई पोस्टर भी जारी किए जा चुके हैं.
आपको बता दें कबीर सिंह का टीज़र महीने भर पहले रिलीज किया गया था. टीज़र लोगों को बहुत पसंद आया था. जिसके बाद से सभी को फिल्म के ट्रेलर का इंतजार काफी समय से था. शाहिद कपूर ने कबीर सिंह के किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में बताया था -कबीर सिंह का किरदार निभाना उनके लिए काफी मुश्किल था.
वह धूम्रपान को बढ़ावा नहीं दे रहे हैं मगर रोल के लिए अपने गुस्से को बढ़ाने के लिए इसकी जरुरत थी. यह आसान नहीं था. एक समय ऐसा आया था की मैं दिन में 20 सिगरेट पीता था. जिसके बाद बच्चों के पास घर लौटने के लिए मुझे कम से कम 2 घंटे नहाना पड़ता था ताकि स्मैल ना आए.