हैदराबाद :बॉलीवुड के चॉकलेटी लुक एक्टर शाहिद कपूर शुक्रवार (25 फरवरी) को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं. शाहिद का जन्म राजधानी दिल्ली में हुआ. शाहिद कपूर एक्टर पंकज कपूर के बड़े बेटे हैं. शाहिद के बारे में कहा जाता है कि एक्टर ने उन पांच बड़ी फिल्मों को लात मारी थी ,जो बॉलीवुड में उन्हें स्टारडम हासिल करा सकती थीं. लेकिन हम आपको बताएंगे शाहिद कपूर की उन 5 फिल्मों के बारे में, जिनसे शाहिद ने अपने अभिनय से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.
जब वी मेट (2007)
शाहिद कपूर ने फिल्म 'इश्क-विश्क' (2003) से बतौर एक्टर फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. शुरुआती दौर में 10 फिल्में करने के बाद शाहिद को स्टार वाला फील नहीं मिला था. वहीं, साल 2007 में आई इम्तियाज अली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'जब वी मेट' ने शाहिद कपूर को रातों-रात स्टार बना दिया था. हालांकि, इससे पहले साल 2006 में शाहिद कपूर ने फिल्म 'विवाह' से खूब वाहवाही लूटी थी. फिल्म 'जब वी मेट' में करीना कपूर संग उनकी जोड़ी ने बड़े पर्दे पर धमाल कर दिया था.
कमीने (2009)
इस बीच शाहिद ने विद्या बालन के साथ फिल्म 'किस्मत कनेक्शन' (2008) में भी शानदार काम किया था. वहीं, साल 2009 में रिलीज हुई विशाल भारद्वाज की फिल्म 'कमीने' में शाहिद ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया था. फिल्म में शाहिद ने चार्ली शर्मा और गुड्डु शर्मा नामक दो किरदारों में अपना हुनर दिखाया था. क्रिटिक्स को भी यह फिल्म खूब पसंद आई थी.
हैदर (2014)
साल 2009 के बाद साल 2013 तक शाहिद कपूर ने 8 फ्लॉप फिल्में दीं, जिनमें 'दिल बोले हड़ीप्पा', 'चांस पे डांस', 'पाठशाला', 'बदमाश कंपनी', 'मिलेंगे-मिलेंगे', 'मौसम', 'तेरी मेरी कहानी' और 'फटा पोस्टर निकला हीरो' शामिल हैं. वहीं, साल 2013 में फिल्म 'आर...राजकुमार' से शाहिद की गाड़ी पटरी पर आने लगी. इसके अगले साल 2014 में शाहिद ने विशाल भारद्वाज की एक और फिल्म 'हैदर' से फिर कमाल कर दिया.
उड़ता पंजाब (2016)