दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहिद ने की बॉलीवुड डांसर्स की मदद, अकाउंट्स में भेजे पैसे - शाहिद कपूर बॉलीवुड डांसर्स

हालिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहिद कपूर अपने साथ काम कर चुके करीब 40 डांसर्स की मदद करेंगे. रिपोर्ट की मानें तो अभिनेता उन डांसर्स की मदद कर रहे हैं जो उनके साथ 'इश्क विश्क', 'धतिंग नाच' और 'शानदार' में काम कर चुके हैं.

shahid kapoor, ETVbharat
शाहिद कपूर ने की बॉलीवुड डांसर्स की मदद, अकाउंट्स में भेजे पैसे : रिपोर्ट

By

Published : Jun 10, 2020, 8:14 PM IST

मुंबईः अभिनेता शाहिद कपूर के बारे में एक रिपोर्ट सामने आई है कि वह हाल ही में लॉकडाउन से प्रभावित बॉलीवुड के 40 डांसर्स की मदद के लिए आगे आए हैं. अभिनेता उन डांसर्स की मदद करने वाले हैं, जिनके साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काम किया था.

पूर्व बॉलीवुड डांसर राज सुरानी (Raj Surani) जो अब डांसर्स को फिल्म निर्माताओं से संपर्क करवाने में मदद करते हैं, उन्होंने बताया, 'शाहिद कपूर ने हाल ही में उनके साथ काम किए हुए डांसर्स के अकाउंट में पैसे भेजे हैं. उन्होंने करीब 40 लोगों की मदद की है और कहा है कि वह आने वाले 2-3 महीनों तक उनकी मदद करेंगे.'

उन्होंने आगे बताया, 'हमनें उन दिनों के डांसर्स को छांटा जब उन्होंने इश्क विश्क से अपना करियर शुरू किया था. 17 साल हो गए हैं और वे बुरी हालत में हैं, वे शायद काम भी न कर रहे हों. उनके अलावा हमने उन लोगों को शामिल किया है जिन्होंने अभिनेता के साथ धतिंग नाच, शानदार और अगल बगल में काम किया था.

रिपोर्ट बताती है कि शाहिद कोरियोग्राफर बॉस्को के ग्रुप से 20 और कोरियोग्राफर से निर्देशक बने अहमद खान के ग्रुप से 20 डांसर्स की मदद करने वाले हैं.

शाहिद के बारे में एक रिपोर्ट यह भी है कि वह अपनी पत्नी मीरा राजपूत और अपने बच्चों के साथ पंजाब में क्वारंटाइन में वक्त बिता रहे हैं. पिछले दिनों एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें अभिनेता अपने परिवार संग खाना खा रहे थे.

पढ़ें- Watch : इन सितारों ने पूरा किया बिग बी का नया 'गुलाबो सिताबो' टंग ट्विस्टर चैलेंज !

वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता अब तेलुगू फिल्म की हिंदी रीमेक 'जर्सी' में क्रिकेटर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details