मुंबईः अभिनेता शाहिद कपूर के बारे में एक रिपोर्ट सामने आई है कि वह हाल ही में लॉकडाउन से प्रभावित बॉलीवुड के 40 डांसर्स की मदद के लिए आगे आए हैं. अभिनेता उन डांसर्स की मदद करने वाले हैं, जिनके साथ उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में काम किया था.
पूर्व बॉलीवुड डांसर राज सुरानी (Raj Surani) जो अब डांसर्स को फिल्म निर्माताओं से संपर्क करवाने में मदद करते हैं, उन्होंने बताया, 'शाहिद कपूर ने हाल ही में उनके साथ काम किए हुए डांसर्स के अकाउंट में पैसे भेजे हैं. उन्होंने करीब 40 लोगों की मदद की है और कहा है कि वह आने वाले 2-3 महीनों तक उनकी मदद करेंगे.'
उन्होंने आगे बताया, 'हमनें उन दिनों के डांसर्स को छांटा जब उन्होंने इश्क विश्क से अपना करियर शुरू किया था. 17 साल हो गए हैं और वे बुरी हालत में हैं, वे शायद काम भी न कर रहे हों. उनके अलावा हमने उन लोगों को शामिल किया है जिन्होंने अभिनेता के साथ धतिंग नाच, शानदार और अगल बगल में काम किया था.