हैदराबाद : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में महारावल रतन सिंह की भूमिका निभाने के बाद, बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर ऐतिहासिक ड्रामा शैली में फिर से वापसी करने के लिए कमर कस रहे हैं. खबरे आ रही हैं कि अभिनेता छत्रपति शिवाजी, जिन्होंने हिंदवी स्वराज और मराठा साम्राज्य की नींव रखी थी के जीवन पर आधारित आगामी पीरियड ड्रामा में मुख्य भूमिका निभा सकते हैं.
पढ़ें : शाहिद कपूर और विजय सेतुपति के डिजिटल डेब्यू को मिला टाइटल
खबरों के मुताबिक छत्रपति शिवाजी का किरदार निभाने के लिए मेकर्स की शाहिद से बातचीत चल रही है. फिल्म को अश्विन वर्दे प्रोड्युस कर सकते हैं. बता दें कि अश्विन वर्दे ने शाहिद की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म कबीर सिंह को भी प्रोड्युस किया था.
पढ़ें : शाहिद कपूर ने फिल्म योध्दा से किया किनारा !
गौरतलब है कि अश्विन और शाहिद से पहले, कई फिल्म निर्माता और अभिनेता ने शिवाजी पर फिल्म बनाने का विचार किया है. 2020 में रितेश देशमुख ने छत्रपति शिवाजी महाराज पर बहुभाषी फिल्म की घोषणा की थी. खबरे यह भी थी कि अली अब्बास जफर भी सलमान खान के साथ शिवाजी पर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं.