मुंबई :शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. फिल्म के बाद से शाहिद लगातार सुर्खियों में हैं. कबीर सिंह में शाहिद कपूर का लुक काफी चर्चा में रहा है क्योंकि इसमें शाहिद बिल्कुल अलग नजर आए थे.
अब शाहिद कपूर ने अपने पुराने लुक की एक तस्वीर शेयर की है. ये थ्रोबैक इमेज है. तस्वीर में शाहिद कपूर का चॉकलेटी लुक नजर आ रहा है. शाहिद इसी लुक में कई फिल्में जैसे मौसम, शानदार, बदमाश कंपनी जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं. फैन्स शाहिद की इस लुक से काफी इंप्रेस नजर आ रहे हैं और उनकी फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
फिल्म कबीर सिंह की स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद भी किया है. फिल्म हिट होने के साथ अपनी कहानी को लेकर विवादों में भी रही है. अब फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस नंदिता दास ने 'कबीर सिंह' को स्त्री द्वेष से प्रेरित बताया है.