दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहिद कपूर ने शेयर की पिता के साथ खास तस्वीर, किस बात का ले रहे हैं अप्रूवल? - पंकज कपूर

हैदराबाद: इन दिनों शाहिद कई प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं. हालांकि बिजी होने के साथ ही वह अपनी फैमिली के साथ भी क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. हाल ही शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने पिता पंकज कपूर के साथ दिखाई दे रहे हैं.

PC-Instagram

By

Published : Mar 9, 2019, 11:28 AM IST

तस्वीर में दोनों हेलमेट पहने हुए हैं और किसी अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के अंदर खड़े नज़र आ रहे हैं. शाहिद पिता को बिल्डिंग का ब्लूप्रिंट दिखा रहे हैं. तस्वीर के साथ शाहिद ने लिखा- ''बिग डैडी से अप्रूवल ले रहा हूं.'' तस्वीर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि शायद शाहिद नया घर बनवा रहे हैं.

बता दें कि हाल में एक इंटरव्यू के दौरान पंकज कपूर ने दादा बनने पर अपनी फीलिंग को शेयर किया था. उन्होंने कहा था-,''शाहिद और मीरा ने फैमिली बड़ा करने के लिए खुद को आगे बढ़ाया है. शाहिद का परिवार अब पूरा हो गया है. यह किसी भी परिवार के लिए खुशी की बात है. परिवार के नए सदस्य को लेकर हम बहुत खुश है''गौरतलब है कि बीते दिन ही शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के छोटे बेटे जैन कपूर पूरे 6 महीने के हो गए हैं. जैन कपूर के हाफ बर्थडे पर हाफ केक कट किया गया.वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद कपूर 'कबीर सिंह' में नजर आएंगे. कबीर सिंह साल 2017 में रिलीज हुई तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. इसे 21 जून, 2019 रिलीज किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details