दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'जर्सी' की शूटिंग के दौरान घायल हुए शाहिद, चेहरे पर लगी चोट - शाहिद जर्सी शूटिंग चोट

शाहिद कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जर्सी' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म में शाहिद एक क्रिकेटर की भूमिका निभाएंगे. चंडीगढ़ में फिल्म के लिए क्रिकेट सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान शाहिद गंभीर रूप से घायल हो गए.

Shahid gets injured while shooting
Shahid gets injured while shooting

By

Published : Jan 11, 2020, 1:25 PM IST

चंडीगढ़: तेलुगू हिट अर्जुन रेड्डी की हिंदी रीमेक कबीर सिंह के लिए तारीफें बटोरने के बाद शाहिद कपूर एक बार फिर तेलुगू हिट के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. फिल्म का नाम है 'जर्सी'. इन दिनों शाहिद फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. जिसके दौरान उन्हें चोट लग गई है.

सूत्र के मुताबिक, "शाहिद पूरी तरह से ठीक खेल रहे थे और शॉट से पहले रिहर्सल कर रहे थे, तभी अचानक से उन्हें बॉल लग गई. जिसकी वजह से शाहिद को लोअर लिप (नीचे वाले होंठ) पर चोट लगी है. उन्हें तुरंत इलाज ले जाया गया. घाव को भरने के लिए डॉक्टर ने टांके लगाए हैं.

Read More:'छपाक' के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में करणी सेना ने किया प्रदर्शन, कहा- नहीं चलने देंगे फिल्म

रिपोर्ट के मुताबिक शाहिद अब ठीक हैं लेकिन चोट गहरी है तो शाहिद को पूरी तरह ठीक होने में कम से कम 4 - 5 दिन का वक्त लगेगा. जिसके बाद वह फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू कर सकेंगे.

'जर्सी' की बात करें तो यह तेलुगू फिल्म का हिंदी रीमेक है. जिसे अल्लू अरविंद द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है. यह अमन गिल और दिल राजू द्वारा निर्मित है. हिंदी वर्जन को ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक गौतम तिन्ननुरी ही निर्देशित करेंगे.

फिल्म में शाहिद क्रिकेटर के रोल में दिखेंगे. फिल्म की कहानी एक क्रिकेटर के संघर्ष पर आधारित है. जो किसी वजह से क्रिकेट छोड़ देता है लेकिन बाद में अपने बेटे के लिए एक बार फिर से खेलना शुरू करता है.इस फिल्म में शाहिद के अलावा उनके पिता पंकज कपूर और एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर नजर आएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details