हैदराबाद :अभिनेता शाहिद कपूर और विजय सेतुपति वेब सीरीज के साथ डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इस बहुप्रतीक्षित वेब शो का टाइटल तय हो चुका है. वेब शो की शूटिंग जनवरी 2021 में शुरू होने की संभावना है.
बता दें कि गो गोआ गोन के निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डीके इस वेब शो का निर्देशक करने वाले हैं. यह एक एक्शन थ्रिलर है जिसे अमेजन प्राइम पर रिलीज की जायेगी. इस शो के साथ शाहिद और विजय ओटीटी पर डेब्यू करेंगे.
अब तक, मेकर्स ने शो को लेकर कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन एक प्रमुख वेबलोइड के अनुसार मेकर्स ने वेब शो का नाम पक्का कर दिया है. शो का नाम गवार (अनपढ़) रखा गया है.
पढ़ें : अक्षय कुमार को 2021 में कई अच्छी खबरों की उम्मीद
हाल ही में खबर आई थी कि शाहिद कपूर ने निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म योध्दा से किनारा कर लिया है. अभिनेता ने पहले इस फिल्म में काम करने की मंजूरी दी थी, लेकिन अब फिल्म से हट गये हैं. एक प्रमुख वेबलोइड रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेता ने स्क्रिप्ट को लेकर मतभेद के कारण फिल्म को करने से मना कर दिया है.