दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहिद-अनुष्का ने किया 21 दिनों के लॉकडाउन का समर्थन, बोले- 'एकता दिखाओ, देश बचाओ.' - भारत 21 दिन लॉकडाउन

बॉलीवुड सेलेब्स ने कोरोना वायरस से बचने के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का समर्थन किया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करके लोगों से घरों में रहने की अपील की है.

ETVbharat
शाहिद-अनुष्का ने किया 21 दिनों के लॉकडाउन का समर्थन, बोले- 'एकता दिखाओ, देश बचाओ.'

By

Published : Mar 25, 2020, 1:48 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम मोदी के 21 दिनों के लोकडाउन का पूरी तरह समर्थन किया है. शाहिद कपूर, ऋषि कपूर, निम्रत कौर और अनुष्का शर्मा समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोगों से घर में रहने की अपील की ताकि कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सके.

बुधवार को, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा खुद का वीडियो ट्विटर पर साझा किया. इसमें अभिनेत्री के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'एकता दिखाएं, जीवन और देश बचाएं.'

अनुष्का और विराट ने कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, 'कोरोना वायरस किसी मार्च में हिस्सा लेने से नहीं जाएगा, नहीं चिल्लाने से और न ही सिर्फ तालियां बजाने से. अंधविश्वास को मत मानिए क्योंकि वह इंडिया को कोविड-19 पर जीत नहीं दिलाएगा.'

संदेश देते हुए कपल ने लोगों से घर में रहने की कड़ी अपील की और लॉकडाउन को लेकर सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा.

कोहली वीडियो में कहते हैं, 'गलियों में भीड़ लगाना कोरोना वायरस को नहीं हराने वाला है. आपकी गलतियों का हर्जाना देश को भुगतना पड़ेगा. एकता दिखाइए, जीवन और देश बचाइए.'

वेटरन अभिनेता ऋषि कपूर ने ट्विटर पर मैसेज पोस्ट साझा किया और कैप्शन में लिखा, 'सभी को सुप्रभात. मैं इसमें पूरी तरह यकीन करता हूं. यह जरुर होना चाहिए.'

शाहिद कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'घर पर रहो. सुरक्षित रहो. मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रुप से मजबूत बनो. प्यार फैलाओ. यकीन रखो. दुआएं करो. जो लोग मायने रखने हैं उनसे रोजाना बातें करो. मेडिटेशन करो. पढ़ो. खाना बनाओ. आसमान को रोज नीला होते हुए देखो. 21 दिन. गुजर जाएंगे. यह अहम वक्त है इसे इस्तेमाल करो.'

अभिनेत्री निम्रत कौर ने भी अपने ट्विटर पर लिखा, 'आने वाले 21 दिनों के लॉकडाउन के साथ पूरी तरह खड़े हैं. सुरक्षित रहने के लिए अंदर रहें. चलो इसे करते हैं.'

पढ़ें- तीसरे टेस्ट में भी कोरोना पॉजिटिव पाई गईं सिंगर कनिका कपूर

इनसे पहले हेमा मालिनी, श्रेया घोषाल, अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, अश्विनी अय्यर तिवारी, मधुर भंडारकर और तापसी पन्नू ने कोरोना से बचाव के लिए 21 दिनों के लॉकडाउन का समर्थन किया है और सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करके लोगों को इसके लिए प्रेरित किया.

(इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details