मुंबईः बॉलीवुड स्टार्स ने पीएम मोदी के 21 दिनों के लोकडाउन का पूरी तरह समर्थन किया है. शाहिद कपूर, ऋषि कपूर, निम्रत कौर और अनुष्का शर्मा समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लोगों से घर में रहने की अपील की ताकि कोरोना वायरस महामारी से बचा जा सके.
बुधवार को, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा खुद का वीडियो ट्विटर पर साझा किया. इसमें अभिनेत्री के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली भी नजर आ रहे हैं. अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, 'एकता दिखाएं, जीवन और देश बचाएं.'
अनुष्का और विराट ने कोरोना वायरस से संबंधित अफवाहों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा, 'कोरोना वायरस किसी मार्च में हिस्सा लेने से नहीं जाएगा, नहीं चिल्लाने से और न ही सिर्फ तालियां बजाने से. अंधविश्वास को मत मानिए क्योंकि वह इंडिया को कोविड-19 पर जीत नहीं दिलाएगा.'
संदेश देते हुए कपल ने लोगों से घर में रहने की कड़ी अपील की और लॉकडाउन को लेकर सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा.
कोहली वीडियो में कहते हैं, 'गलियों में भीड़ लगाना कोरोना वायरस को नहीं हराने वाला है. आपकी गलतियों का हर्जाना देश को भुगतना पड़ेगा. एकता दिखाइए, जीवन और देश बचाइए.'