मुंबई : लोकप्रिय टीवी अभिनेता शहीर शेख को बीते रविवार को टीवी सीरीज में बेस्ट एक्टर के लिए दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड 2022 से नवाजा गया है. उन्हें टीवी सीरियल 'कुछ रंग प्यार के ऐसे भी' के लिए इस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. अब 24 फरवरी को रिलीज होने वाली आगामी शॉर्ट फिल्म 'यात्री कृपया ध्यान दें' में श्वेता बसु प्रसाद के साथ नजर आएंगे.
फिल्म सुमित की कहानी है, जो अपनी नई कार में घर चला रहा होता है. रास्ते में उसकी मुलाकात एक सहयात्री नंदिता से होती है, और कहानी आगे बढ़ती है. शॉर्ट फिल्म बिग बैनर फिल्म्स द्वारा बनाई गई है.
बिग बैनर फिल्म्स के निर्माता, शनीम जायद ने कहा कि बिग बैनर फिल्म्स में, हमारा लक्ष्य ऐसी कहानियां बनाना है जिनसे हमारे दर्शक संबंधित हो सकें और मनोरंजक लगें, और 'यात्री कृपया ध्यान दें' ऐसा ही करती है.