दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

यूएई में रिलीज होगा 'द लायन किंग' का हिंदी वर्जन - UAE The Lion King

'द लायन किंग' का हिंदी संस्करण 19 जुलाई को यूएई में रिलीज किया जाएगा. फिल्म में शाहरुख ने किंग मुफासा और उनके बेटे आर्यन ने सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी है.

UAE The Lion King

By

Published : Jul 18, 2019, 4:47 PM IST

नई दिल्ली: डिज्नी की आगामी लाइव-एक्शन फिल्म 'द लायन किंग' का हिंदी संस्करण 19 जुलाई को यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में रिलीज होगा.

फिल्म के हिंदी संस्करण में बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान ने किंग मुफासा और उनके बेटे आर्यन ने सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी है.

संयुक्त अरब अमीरात में अभिनेता के प्रशंसक 'द लायन किंग' का हिंदी वर्जन देख पाएंगे, इस बात से शाहरुख काफी खुश हैं.

शाहरुख ने कहा, "'द लायन किंग' एक ऐसी फिल्म है, जिसे मेरा पूरा परिवार पसंद करता है और हमारे दिल में इसके लिए एक खास जगह है. लायन किंग की विरासत टाइमलेस है और बेटे आर्यन के साथ ने इसे मेरे लिए और भी खास बना दिया है।"

अभिनेता ने आगे कहा, "मैं संयुक्त अरब अमीरात के प्रशंसकों का सदा आभारी रहूंगा, जिन्होंने हमेशा मुझ पर प्यार बरसाया है. मैं काफी खुश हूं कि वे 'द लायन किंग' का हिंदी संस्करण देख पाएंगे."

गौरतलब है कि शाहरुख और आर्यन के अलावा, आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और असरानी जैसे कलाकारों ने भी फिल्म में अपनी आवाज दी है. फिल्म 19 जुलाई को भारत में अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज़ होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details