मुंबई : कोरोना वायरस ने पूरे देश में तबाही मचा दी है. लेकिन महाराष्ट्र इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित है.
अब बॉलीवुड सितारे भी इसकी चपेट में आ गए हैं. बीते दिनों अमिताभ बच्चन का परिवार भी इसका शिकार हो गया है. बिग बी समेत उनके घर में चार लोग कोरोना संक्रमित हैं.
जिसके बाद सभी का मुंबई के नानावती अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए लोगों को और ज्यादा सावधानी बरतने की जरुरत है.
ऐसे में बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपने बंगले मन्नत को चारों तरफ से प्लास्टिक से कवर करा दिया है. इसी बंगले में शाहरुख अपनी पत्नी गौरी और तीनों बच्चों के साथ रह रहे हैं.
उन्होंने अपना एक 5 मंजिला ऑफिस भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बीएमसी को दे दिया है.
ऐसा भी माना जा रहा है कि शाहरुख ने मन्नत को कवर कोरोना के डर से नहीं बल्कि बारिश के डर से कराया है. अभिनेता का पूरा घर सफेद रंग की प्लास्टिक से कवर है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो, शाहरुख दो साल के ब्रेक के बाद फिल्मों में वापसी करने वाले हैं. वह राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर इमिग्रेशन पर बनी फिल्म में काम करते नजर आएंगे. फिलहाल इसकी शूटिंग शुरू होनी अभी बाकी है.
पढ़ें : नेपोटिज्म पर बोले अनुराग कश्यप, बहस करने वाले सेलेब्स पर कसा तंज
पिछली बार अभिनेता 2018 की फिल्म 'जीरो' में नजर आए थे. जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी.