हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह', 'किंग खान' और 'किंग ऑफ रोमांस' शाहरुख खान के फैंस को उनकी अगली फिल्म 'पठान' का बेसब्री से इंतजार है. बीते तीन साल से शाहरुख किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं. वहीं, वह सोशल मीडिया से भी नदारद हैं. हाल ही में पूरे चार महीने बाद शाहरुख ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग-इन कर एक विज्ञापन शेयर किया था. इधर, ट्विटर पर भी अभी तक एक्टर ने वापसी नहीं की है और फैंस उनकी याद में सोशल मीडिया पर शोर मचा रहे हैं. शाहरुख ने ट्विटर पर अपना पिछला ट्वीट 23 सितंबर 2021 को किया था.
इसके बाद से शाहरुख खान गलती से भी ट्विटर अकाउंट नहीं खोल रहे हैं. इधर, उनके फैंस परेशान हैं. हाल ही में शाहरुख खान ने इंस्टाग्राम पर वापसी की थी और अब उनके फैंस चाहते हैं कि वह ट्विटर पर भी कमबैक करें.
इसके लिए फैंस #We Miss You SRK' ट्रेंड कर रहे हैं. फैंस ट्वीट कर रहे हैं कि आपके बिना बॉलीवुड अधुरा है. एक फैन ने लिखा, तीन साल हो गये किसी फिल्म में नहीं दिखे, शाहरुख सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं है, उन्होंने ना तो अपने बर्थडे और ना ही नये साल पर कोई ट्वीट किया, बॉलीवुड आपके बिना बॉलीवुड नहीं, हम आपको मिस करते हैं एसआरके'.