कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महामारी में भी गतिविधियों के जारी रहने पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आठ जनवरी को 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (केआईएफएफ) का ऑनलाइन उद्घाटन की शोभा बढ़ाएंगे.
सात दिवसीय महोत्सव की शुरुआत में सत्यजीत रे और दिवंगत बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. यह वर्ष प्रतिष्ठित लेखक और निर्देशक सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी वर्ष है और जबकि चटर्जी का पिछले साल नवंबर में कोविड-19 की वजह से मौत हो गई थी.
बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'हम एक साथ मिलकर इस महामारी का सामना करेंगे, लेकिन कार्यक्रम रुकना नहीं चाहिए. हम केआईएफएफ 2021 को छोटे पैमाने पर ऑनलाइन आयोजित कर रहे हैं. खुशी है कि मेरे भाई शाहरुख खान आठ जनवरी, चार बजे उद्घाटन समारोह में ऑनलाइन हमारे साथ शामिल होंगे.'
उद्घाटन के समय रे की क्लासिक फिल्म 'अप्पू संसार' दिखाई जाएगी जो सौमित्र चटर्जी की पहली फिल्म थी.