दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

26वें कोलकाता फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे शाहरुख खान - शाहरुख खान कोलकाता फिल्मोत्सव उद्घाटन

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आठ जनवरी को 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर इस बीत की जानकारी दी. आठ जनवरी को 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह ऑनलाइन होगा.

Shah Rukh Khan to be part of 26th Kolkata film festival inauguration
26वें कोलकाता फिल्मोत्सव के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे शाहरुख खान

By

Published : Jan 7, 2021, 8:07 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महामारी में भी गतिविधियों के जारी रहने पर जोर देते हुए बुधवार को कहा कि बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान आठ जनवरी को 26वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह (केआईएफएफ) का ऑनलाइन उद्घाटन की शोभा बढ़ाएंगे.

सात दिवसीय महोत्सव की शुरुआत में सत्यजीत रे और दिवंगत बंगाली अभिनेता सौमित्र चटर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी. यह वर्ष प्रतिष्ठित लेखक और निर्देशक सत्यजीत रे की जन्म शताब्दी वर्ष है और जबकि चटर्जी का पिछले साल नवंबर में कोविड-19 की वजह से मौत हो गई थी.

बनर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'हम एक साथ मिलकर इस महामारी का सामना करेंगे, लेकिन कार्यक्रम रुकना नहीं चाहिए. हम केआईएफएफ 2021 को छोटे पैमाने पर ऑनलाइन आयोजित कर रहे हैं. खुशी है कि मेरे भाई शाहरुख खान आठ जनवरी, चार बजे उद्घाटन समारोह में ऑनलाइन हमारे साथ शामिल होंगे.'

उद्घाटन के समय रे की क्लासिक फिल्म 'अप्पू संसार' दिखाई जाएगी जो सौमित्र चटर्जी की पहली फिल्म थी.

नंदन और रवीन्द्र सदन सहित शहर के चुनिंदा राज्य संचालित सिनेमाघरों में फीचर, लघु और वृत्तचित्र श्रेणी में कुल 131 फिल्में दिखाई जाएंगी.

पढ़ें : इरफान खान के जन्मदिन पर बेटे बाबिल ने उन्हें किया याद, साझा किया थ्रोबैक वीडियो

उल्लेखनीय है कि सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के साथ-साथ बॉलीवुड के कई बड़े सितारे गत कुछ सालों से उद्घाटन समारोह में शामिल होते रहे हैं.

(इनपुट - भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details