दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'बादशाह' शाहरुख खान ने बॉलीवुड में 29 साल पूरे होने पर फैंस का किया धन्यवाद - शाहरुख खान का ट्वीट

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने टीवी सीरियल (TV Serial) से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. साल 1992 में फिल्म 'दीवाना' (Deewana) ने उन्हें रातों-रात बड़ी पहचान दिलाई थी. 'किंग खान' इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : Jun 25, 2021, 1:07 PM IST

मुंबई :हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) जगत में करीब तीन दशक का सफर पूरा करने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान (Superstar Shahrukh Khan) ने शुक्रवार को कहा कि वह इन वर्षों में प्रशंसकों से मिले प्यार से अभिभूत हैं.

बॉलीवुड में 'किंग खान' (King Khan Of Bollywood) के नाम से मशहूर 55 वर्षीय अभिनेता शाहरूख 1992 में फिल्म ‘दीवाना’ से अपने बॉलीवुड करियर का आगाज करने से पहले धारावाहिक ‘फौजी’ और ‘सर्कस’ में नजर आए थे.

ये भी पढे़ं :'महाभारत' के 'श्रीकृष्ण' नीतिश भारद्वाज बोले- OTT पर क्षेत्रीय कंटेंट को भी मिले अच्छा पैसा

किंग खान की हिट लिस्ट

अभिनेता ने ‘चमत्कार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘डर’, ‘बाजीगर’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘दिल तो पागल है’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘देवदास’ , ‘स्वदेश’, ‘कल हो ना हो’, ‘चक दे इंडिया’, ‘मैं हूं ना’, ‘माई नेम इज खान’ , ‘जीरो’ और ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ जैसी कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी सराहना भी मिली,

फैंस को कहा धन्यवाद

शाहरूख ने शुक्रवार को तड़के ट्विटर पर अपने प्रशंसकों का प्यार तथा समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, 'करीब 30 साल में आपसे मिले प्यार से अभिभूत हूं. अपनी आधी से ज्यादा जिंदगी आपका मनोरंजन करने में लगी दी. कल कुछ समय निकालकर आपको अपनी ओर से कुछ प्यार दूंगा. शुक्रिया, प्यार की जरूरत थी.'

ये भी पढ़ें :एक्ट्रेस रसिका दुग्गल के पास हैं आउटफिट पहनने के टिप्स

इन दिनों शाहरूख अपनी मच-अवेटेड फिल्म पठान के लिए चर्चा में हैं, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details