शाहरुख ने की 'भारत' के ट्रेलर की तारीफ, सलमान ने जवाब में बोला यह डायलॉग... - anil kapoor
अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म 'भारत' 2014 में आई दक्षिण कोरियाई फिल्म 'ओड टू माय फादर' का हिंदी रीमेक है.
PC-Instagram
मुंबई: सुपरस्टार शाहरुख खान ने सलमान खान की आगामी फिल्म 'भारत' के ट्रेलर की प्रशंसा की है.
'भारत' का ट्रेलर सोमवार को जारी हुआ. 3 मिनट के ट्रेलर में फिल्म में सलमान के सफर को दिखाया गया है.
शाहरुख ने ट्वीट किया, 'क्या बात है भाई, बहुत खूब'