हैदराबाद :शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्पेन में फिल्म 'पठान' की शूटिंग खत्म करने में लगे हैं. बीते हफ्ते ही स्टारकास्ट स्पेन रवाना हुई थी. अब स्पेन में शूटिंग सेट से शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की तस्वीर लीक हुई हैं. शूटिंग सेट लीक हुई तस्वीर में शाहरुख खान का माचो लुक देखने को मिल रहा है. इससे पहले शाहरुख खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का एलान कर फैंस का दिल बना दिया था.
'पठान' के सेट से लीक हुई शाहरुख खान की फोटो की बात करें तो इसमें शाहरुख ने ऑलिव ग्रीन कार्गो पैंट पहनी हुई है और पोज देते दिख रहे हैं. सन-ग्लास के साथ शाहरुख खान के शर्टलेस लुक ने सोशल मीडिया पर फायर लगा दी है. इस लुक में शाहरुख खान के लंबे घने बाल उनका टेक्स्चर कंप्लीट कर रहे हैं. वहीं फैंस को किंग खान की ये फोटो 'ओम शांति ओम' के 'दर्द-ए-डिस्को' और 'मनवा लागे' जैसे गानों की याद ताजा करता है.
इससे पहले शाहरुख खान ने बीते मंगलवार (15 मार्च) को अपने फैंस को खुश होने की बड़ी वजह दी थी. शाहरुख खान ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी थी कि 'कुछ-कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में'. दरअसल, शाहरुख अपना ओटीटी एप SRK+ लेकर आ रहे हैं. अब शाहरुख के फैंस को फिल्म और वेब-सीरीज देखने का एक और प्लेटफॉर्म मिलने वाला है.
सोशल मीडिया पर अब शाहरुख के नए ओटीटी एप की चर्चा हो रही है. जब यह बात सलमान खान को पता चली तो उन्होंने शाहरुख के ट्वीट पर रीट्वीट कर लिखा था, 'आज की पार्टी तेरी तरफ से @iamsrk. नए ओटीटी एप SRK+ के लिए बधाई'.