हैदराबाद : शाहरुख खान का बॉलीवुड में सिक्का भले ही ना चल रहा हो, लेकिन उन्होंने देश और दुनिया में जो शोहरत कमाई है, वो आज भी कायम है. इसका जीता जागता उदाहरण है कि किंग खान की वजह से एक विदेशी ने भारतीय की निस्वार्थ मदद की. शाहरुख के इस फैन ने कुछ ऐसा किया है कि चारो ओर उसकी ही चर्चा हो रही है. जब यह बात शाहरुख को पता चली, तो उन्होंने अपने क्रेजी फैन को एक खास तोहफा भेजा.
यह किसी भी शख्स के लिए बहुत सम्मान की बात हो सकती है. दरअसल, मिस्र में शाहरुख खान के एक फैन ने एक भारतीय प्रोफेसर की यह कहते हुए मदद की थी कि वह शाहरुख खान के देश से हैं, इसलिए उन्हें उन पर पूरा भरोसा है.
अब शाहरुख के इस फैंस से प्रोफेसर इंप्रेस हुईं और उन्होंने यह सारा वाकया सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इसके बाद यह खबर आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई.
अश्विनी देशपांडे नाम की महिला प्रोफेसर ने ट्विटर पर शेयर किया, 'मिस्र में एक ट्रैवल एजेंट को पैसे ट्रांसफर करने की जरूरत थी. ट्रांसफर में दिक्कत हो रही थी. उन्होंने कहा, 'आप शाहरुख खान के देश से हैं. मुझे आप पर भरोसा है. मैं बुकिंग कर दूंगा, आप मुझे बाद में भुगतान करें, कहीं ओर के लिए मैं ऐसा नहीं करूंगा. लेकिन शाहरुख खान के लिए कुछ भी'.
अब जब शाहरुख के आंखों के सामने यह खबर आई, तो उन्होंने इस ट्रैवल एजेंट और उनकी बेटी को अपने ऑटोग्राफ के साथ अपनी एक तस्वीर तोहफे के रूप में भेज दी.
देशपांडे ने दिल को छू लेने वाली इस कहानी को एक बार फिर ट्विटर पर शेयर कर लिखा, 'इस कहानी का बेहद सुखद अंत हुआ, शाहरुख खान ने अपने साइन से तीन तस्वीरें भेजीं हैं, एक मिस्र के ट्रैवल एजेंट के लिए सबसे अच्छे संदेश के साथ, एक उनकी बेटी के लिए और एक मेरे लिए केतकी वर्मा धन्यवाद'.
ये भी पढे़ं : दिशा पटानी ने 'ये काली-काली आंखें' पर किया किलर डांस, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो