हैदराबाद :शाहरुख खान वायरल फोटो: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. इन दिनों शाहरुख और उनके बच्चे खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. बीते दिनों आईपीएल ऑक्शन 2022 से शाहरुख के बच्चे (आर्यन और सुहाना खान) चर्चा में आए थे. वहीं, शाहरुख फिल्म 'पठान' और राजकुमार हिरानी के साथ एक प्रोजेक्ट को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं कि इस बीच शाहरुख की एक तस्वीर इंटरनेट पर धमाका मचा रही है.
शाहरुख खान अब सोशल मीडिया पर कम एक्टिव हैं. पिछली बार शाहरुख खान ने फिल्म 'लव होस्टल' का ट्रेलर शेयर किया था. वहीं, अब रविवार (20 फरवरी) को शाहरुख खान के एक फैन ने किंग खान के फैंस का दिन बना दिया है. एक्टर के इस फैन ने शाहरुख की एक तस्वीर एडिट की है, जिसमें शाहरुख खान का डैपर लुक देखते ही बन रहा है.
शाहरुख इन एडिट इमेज में बड़े हेयरस्टाइल और काली-सफेद दाड़ी में मुस्कुराते दिख रहे हैं. शाहरुख का डेपर लुक उनके फैंस को बहुत भा रहा है. क्योंकि शाहरुख खान को कभी इस अवतार में नहीं देखा गया है. दरअसल, यह तस्वीर डब्बू रतनानी के फोटोशूट से ली गई है.