हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' का स्पेन शेड्यूल खत्म किया है. 'पठान' की टीम ने यहां 15 दिनों में शूटिंग खत्म देश वापसी कर ली है. लेकिन शाहरुख खान स्पेन में फैंस के दिलों में जगह कायम कर आए हैं. स्पेन शेड्यूल के इन 15 दिनों के दौरान शाहरुख और दीपिका पादुकोण ने फैंस संग जमकर फोटो खिंचवाए, जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान का लुक देखते ही बन रहा है.
सोशल मीडिया पर फैल रही इन तस्वीरों को शाहरुख खान के फैंस क्लब ने शेयर किया है. शाहरुख इन तस्वीरों में स्पेन में भारतीय फैंस संग खुशी-खुशी पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण की भी फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं है. यह तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इधर से उधर हो रही हैं.
बता दें, शाहरुख खान चार साल बाद किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. शाहरुख को पिछली बार फिल्म जीरो (2018) में देखा गया था. इसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए.