दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पठान' : शाहरुख खान के नए फोटोज वायरल, फैंस संग जमकर पोज देते दिखे 'किंग खान' - शाहरुख फैंस फोटो वायरल

शाहरुख खान ने स्पेन में 'पठान' की शूटिंग के दौरान भारतीय फैंस संग फोटो खिंचवाए थे, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Shah Rukh Khan
'पठान'

By

Published : Mar 30, 2022, 12:48 PM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' का स्पेन शेड्यूल खत्म किया है. 'पठान' की टीम ने यहां 15 दिनों में शूटिंग खत्म देश वापसी कर ली है. लेकिन शाहरुख खान स्पेन में फैंस के दिलों में जगह कायम कर आए हैं. स्पेन शेड्यूल के इन 15 दिनों के दौरान शाहरुख और दीपिका पादुकोण ने फैंस संग जमकर फोटो खिंचवाए, जो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन तस्वीरों में शाहरुख खान का लुक देखते ही बन रहा है.

शाहरुख खान

सोशल मीडिया पर फैल रही इन तस्वीरों को शाहरुख खान के फैंस क्लब ने शेयर किया है. शाहरुख इन तस्वीरों में स्पेन में भारतीय फैंस संग खुशी-खुशी पोज देते नजर आ रहे हैं. वहीं, दीपिका पादुकोण की भी फैन फॉलोइंग कुछ कम नहीं है. यह तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इधर से उधर हो रही हैं.

शाहरुख खान

बता दें, शाहरुख खान चार साल बाद किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. शाहरुख को पिछली बार फिल्म जीरो (2018) में देखा गया था. इसके बाद वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए.

शाहरुख खान

शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई थी. इसके बाद शाहरुख ने एक्सपीरियंस रोल ना करने की ठान ली है. अब शाहरुख खान फिल्म 'पठान' से अपना डगमगाता स्टारडम संभालने की कोशिश करने वाले हैं.

शाहरुख खान

शाहरुख के फैंस को भी एक्टर की इस फिल्म से बड़ी उम्मीदे हैं. बता दें, फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है. वहीं, खबर है कि शाहरुख खान SRK+ नाम से ओटीटी एप से जल्द डिजिटल की दुनिया में दस्तक देने वाले हैं.

शाहरुख खान

ये भी पढे़ं : लीसा हेडन ने पहना 16 साल पुराना स्विमसूट, देखें कैसे पार की बोल्डनेस की सारी हदें

ABOUT THE AUTHOR

...view details