हैदराबाद :बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान ने एक बार फिर बॉलीवुड में उड़ान भरने की तैयारी कर ली है. एक्टर पांच साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. शाहरुख इन दिनों फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं. शाहरुख खान बीती रात मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. वह फिल्म 'पठान' के स्पेन शेड्यूल के लिए रवाना हो चुके हैं. इस दौरान जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी भी नजर आईं. फिल्म में जॉन विलेन का किरदार कर रहे हैं.
शाहरुख खान के एयरपोर्ट लुक की बात करें, तो एक्टर अपने अलग अंदाज के लिए पहले से ही मशहूर हैं. शाहरुख ने ब्लैक कलर की टी-शर्ट और पैंट के साथ स्काई ब्लू कलर की जैकेट पहनी थी. उन्होंने सिर पर ब्लू कलर का बैंड बांधा हुआ था. इसी के साथ शाहरुख ने मास्क और फैंसी चश्मा भी लगाया हुआ था.
इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान यूरोप में चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच स्पेन जाएंगे. बता दें, रूस दसवें दिन भी यूक्रेन पर हमला कर रहा है.
इधर, शाहरुख खान यूरोपियन देश स्पेन में 'पठान' की शूटिंग करने रवाना हो गए हैं. बता दें, रूस, यूक्रेन, स्पेन, जर्मनी, फ्रांस, पोलैंड यूरोपियन देश हैं और आपस में सटे हुए हैं.