हैदराबाद : टीवी की दुनिया का लोकप्रिय कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' एक बार फिर लोगों को हंसाने का काम बखूबी कर रहा है. कपिल के इस शो का तीसरा सीजन भी हिट हो रहा है. इस हफ्ते कपिल के शो में फिल्म 'सरदार उधम' निर्देशक शूजित सरकार और लीड एक्टर विक्की कौशल बतौर गेस्ट नजर आने वाले हैं. चैनल ने शो का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें यह बात सामने आई है कि शाहरुख खान एक्टर विक्की कौशल से नाराज हैं.
क्यों खफा हैं शाहरुख खान ?
चैनल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शो का 25 सेकंड का प्रोमो शेयर किया है. प्रोमो में देखा जा रहा है कि हास्य कलाकार किकू शारदा अपने किरदार में एक्टर विक्की कौशल से यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि शाहरुख खान ने उनसे कहा है कि वह विक्की कौशल से खफा हैं. इस पर विक्की कौशल ने इसका कारण पूछा तो किकू ने बताया कि वह हर जगह एक ही बात पूछते हैं 'हाउ इज जोश'. इतना सुनने के बाद विक्की कौशल समेत शो में मौजूद सभी लोग जमकर ठहाके लगाते दिख रहे हैं.
क्या है 'जोश' का पंगा ?
बता दें, 'जोश' शाहरुख खान की फिल्म और 'हाउ इज द जोश' आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म 'उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक' का मशहूर डायलॉग है, जिसे फिल्म में लीड अभिनेता विक्की कौशल दोहराते दिखते हैं.