मुंबई : बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान की गिनती बॉलीवुड के सबसे मशहूर कलाकरों में की जाती है. एक्टर का बाहें फैलाने वाला पोज आइकॉनिक पोज बन चुका है. उनके आइकॉनिक किरदारों को सालों-साल तक याद किया जाता है.
अब कोरोना काल में असम पुलिस ने शाहरुख खान के इस पोज के साथ सोशल डिस्टेसिंग ट्विस्ट दिया है. जी हां, शाहरुख के जादू से किसी का भी बच पाना मुश्किल है.
आज-कल अलग-अलग राज्यों की पुलिस सर्विस अपना अलग-अलग टैलेंट दिखा रही है. किसी ने गाने सुनाए, किसी ने कविताएं लिखीं तो कोई लोगों के जन्मदिन पर केक लेकर पहुंचा... सिर्फ इतना ही नहीं, पुलिसवालों के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी अब काफी लोकप्रिय होने लगे हैं.
इसी कड़ी में असम पुलिस ने एक बेहद क्रिएटिव मगर फिल्मी तरीका अपनाया है.