दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'पठान' से सामने आया शाहरुख खान का फर्स्ट लुक?, इंटरनेट पर खूब हो रहा वायरल - shah rukh khan Pathaan

सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का फिल्म पठान से फर्स्ट लुक सामने आ गया है? इंटरनेट पर शाहरुख के लुक को धड़ल्ले से पसंद किया जा रहा है.

shah rukh khan
शाहरुख खान

By

Published : Mar 9, 2022, 9:37 AM IST

हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान एक बार फिर एक्टिव हो गये हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के एलान के बाद से उनके फैंस के चेहरे पर 36 इंच की स्माइल है. अब वे अगले साल की 25 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन फिल्म रिलीज हो रही है. वहीं, इससे पहले शाहरुख के फैंस को एक्टर के 'पठान' में फर्स्ट लुक का बेसब्री से इंतजार है. बता दें, शाहरुख खान के 'पठान' में फर्स्ट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए जानते हैं क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

बता दें, शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. शाहरुख खान की ये तस्वीरें उनके एक लेटेस्ट कमर्शियल एड की है, जिसमें वह दुबई को हाइलाइट कर रहे हैं. शाहरुख का दुबई से खास लगाव है और यहां उनका एक शानदार बंगला भी है.

शाहरुख खान

शाहरुख खान अपने लेटेस्ट एड में कमाल लग रहे हैं. इस एड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर इधर से उधर हो रही हैं. शाहरुख खान के फैंस ने उनके इस लुक को एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'पठान' से जोड़ दिया है. शाहरुख के फैंस खुश हैं कि पांच साल बाद शाहरुख खान किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं.

शाहरुख खान

शाहरुख खान के लुक की बात करें तो वह इस तीन मिनट के एड में अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके स्काई रंग के ब्लेजर वाला लुक सोशल मीडिया सबसे ज्यादा पर पसंद किया जा रहा है.

शाहरुख खान

शाहरुख खान के फैंस को बता दें, हाला ही में उनके चहेते स्टार ने देर-सवेर अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का एलान किया था. शाहरुख ने ना सिर्फ फिल्म का एलान किया था, बल्कि फैंस को यह खुशखबरी भी दी है कि फिल्म कब रिलीज होगी.

शाहरुख खान ने फिल्म 'पठान' का एलान कर बताया था कि फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. शाहरुख खान के फैंस के लिए यह इंतजार लंबा हो सकता है, लेकिन वे खुश हैं कि उनके रोमांटिक हीरो ने फिल्म का एलान तो किया.

शाहरुख खान

बता दें, पूरे पांच साल बाद शाहरुख खान ने किसी फिल्म में पैर डाला है. पिछली बार शाहरुख खान फिल्म 'जीरो' (2018) में नजर आए थे. इसके बाद से शाहरुख ने 'पठान' का एलान कर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं.

शाहरुख खान

शाहरुख खान ने 2 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक टीजर शेयर किया था, जिसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण बारी-बारी से एक शख्स की खूबियों के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान का किरदार 'पठान' है.

ये भी पढे़ं :'पठान' पूरी करने स्पेन रवाना हुए शाहरुख खान, एक्टर का दिखा दमदार लुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details