हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान एक बार फिर एक्टिव हो गये हैं. शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' के एलान के बाद से उनके फैंस के चेहरे पर 36 इंच की स्माइल है. अब वे अगले साल की 25 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस दिन फिल्म रिलीज हो रही है. वहीं, इससे पहले शाहरुख के फैंस को एक्टर के 'पठान' में फर्स्ट लुक का बेसब्री से इंतजार है. बता दें, शाहरुख खान के 'पठान' में फर्स्ट लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आइए जानते हैं क्या है इन तस्वीरों की सच्चाई.
बता दें, शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है. शाहरुख खान की ये तस्वीरें उनके एक लेटेस्ट कमर्शियल एड की है, जिसमें वह दुबई को हाइलाइट कर रहे हैं. शाहरुख का दुबई से खास लगाव है और यहां उनका एक शानदार बंगला भी है.
शाहरुख खान अपने लेटेस्ट एड में कमाल लग रहे हैं. इस एड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर इधर से उधर हो रही हैं. शाहरुख खान के फैंस ने उनके इस लुक को एक्टर की अपकमिंग फिल्म 'पठान' से जोड़ दिया है. शाहरुख के फैंस खुश हैं कि पांच साल बाद शाहरुख खान किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं.
शाहरुख खान के लुक की बात करें तो वह इस तीन मिनट के एड में अलग-अलग लुक में नजर आ रहे हैं. वहीं, उनके स्काई रंग के ब्लेजर वाला लुक सोशल मीडिया सबसे ज्यादा पर पसंद किया जा रहा है.