मुंबईः दुनिया भर में अपने फैंस और दोस्तों से जन्मदिन की दिली मुबारकबाद पाने के बाद, बॉलीवुड के किंग ऑफ रोमांस शाहरूख खान ने अपने चाहने वालों को शुक्रिया कहते हुए अपने उम्रदराज होने पर खुद को लकी माना है.
अभिनेता शनिवार को 54 साल के हुए हैं, उन्होंने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन में केक काटते हुए अपनी मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की.
जीरो एक्टर ने इतने खूबसूरत विशेज मिलने पर अपनी खुशी अपने ट्विटर हैंडल पर जाहिर की.
किंग खान ने लिखा, 'और जो भी इसे पढ़ रहा है उसे दिल से शुक्रिया. हर साल मुझे लगता है कि यह सबसे यादगार जन्मदिन है और हर अगले साल आप लोगों का प्यार और बड़ा और यादगार होता जाता है. मैं शायद इकलौता हूं दुनिया में जो बड़ा होने पर खुश होता है!! लव यू ऑल.'
SRK उम्रदराज होने के बाद भी खुशी महसूस कर रहे हैं, जानिए क्यों... - शाहरूख खान हैं बढ़ती उम्र से खुश
दुनिया भर से बर्थडे विशेज मिलने के बाद शाहरूख खान ने बताया कि वह हर साल बड़े होने पर खुशी महसूस करते हैं, जानिए क्यों...
Shah Rukh Khan feels happy getting older
पढ़ें- 'कुछ कुछ होता है' के डायलॉग के लिए शाहरूख ने बनाया करण जौहर का मजाक
इस साल शाहरूख शायद सीधे 9वें आसमान पर होंगे जब उनके जन्मदिन पर फेमस बिल्डिंग बुर्ज खलीफा ने उनके नाम का लाइट शो किया.यह दुबई में किंग खान के फैंस के लिए सबसे बड़ा गिफ्ट था. वीडियो में, लोगों को शानदार फाउंटेन शो के साथ 'ओम शांति ओम' का बैकग्राउंड सॉन्ग सुनते हुए देखा जा सकता है.