हैदराबाद : शाहरुख खान इन दिनों एक नए वीडियो से चर्चा में हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शाहरुख खान के अंदर का डर साफ देखने को मिल रहा है. दरअसल, शाहरुख बीते दो सालों से किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं और अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी वह नदारद हैं. ऐसे में इस वीडियो से कयास लगाए जा रहे हैं कि शाहरुख जल्द वेब पर्दे पर एंट्री कर सकते हैं.
इस वीडियो को मशहूर फिल्म मेकर और शाहरुख खान के करीबी दोस्त करण जौहर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में शाहरुख खान डिज्नी प्लस हॉटस्टार का प्रमोशन कर रहे हैं. वीडियो को शेयर कर करण ने लिखा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं वह दिन देखूंगा जब बॉलिवुड के बादशाह भी FOMO (फीयर ऑफ मिसिंग आउट) महसूस करेंगे. अब मैंने सब कुछ देख लिया है.'
वीडियो को सिवाय शाहरुख टाइटल दिया गया है, यानि अजय देवगन, अक्षय कुमार, सैफ अली खान सब स्टार्स ओटीटी पर हैं, लेकिन शाहरुख खान नहीं. इस वीडियो को लेकर अटकलें हैं कि स्टार्स की भीड़ में शाहरुख खान पिछड़ रहे हैं और उन्हें गुम हो जाने का डर है.