मुंबई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने बीते दिन यानि 2 नवंबर को अपना 55वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऐसे में इस खास मौके पर अभिनेता के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की मुबारकबाद दी और अपने अलग-अलग अंदाज में उनका जन्मदिन सेलिब्रेट भी किया.
जिसके बाद शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए अपने सभी फैंस का शुक्रिया अदा किया.
अभिनेता फिलहाल दुबई में हैं और इस बार उन्होंने अपना बर्थडे वहीं अपने परिवार के साथ सेलिब्रेट किया.
ऐसे में इस मौके पर दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा शाहरुख खान के नाम और तस्वीर से रोशन नजर आई.
शाहरुख ने इस नजारे की शानदार तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा की. इस दौरान वह वहां खुद मौजूद नजर आए. तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर शाहरुख ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा.
शाहरुख ने कैप्शन में लिखा, 'दुनिया की सबसे बड़ी और ऊंची स्क्रीन पर खुद को देखना अच्छा लगता है. मेरे दोस्त ने मेरी अगली फिल्म से पहले ही मुझे सबसे बड़े पर्दे पर जगह दी है. धन्यवाद और प्यार... मेरे बच्चे बहुत प्रभावित हुए और मुझे तो इसे देखकर प्यार हो गया है.'
बता दें, इस दौरान बुर्ज खलीफा पर शाहरुख खान का एक वीडियो भी प्ले किया गया. इस वीडियो में शाहरुख के सभी रोमांटिक अंदाज को दिखाया गया था.
शाहरुख खान के जन्मदिन के मौके पर करण जौहर भी उनके साथ दुबई में ही मौजूद थे. करण जौहर ने भी इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
बता दें, इसके अलावा शाहरुख ने एक और वीडियो शेयर करते हुए अपने फैंस को थैंक्यू भी बोला था. साथ ही उन्होंने सभी से प्यार बांटने की अपील की.
पढ़ें : कंगना ने 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' से साझा की अपने कैरेक्टर की अनदेखी तस्वीर