दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शाहरुख खान ने दिवाली वाले विज्ञापन में दिया खास संदेश, फैंस कर रहे खूब तारीफ - Shah Rukh Khan

शाहरुख खान इस विज्ञापन में संदेश दे रहे हैं कि हर घर की दिवाली मीठी होनी चाहिए. इसलिए वह विज्ञापन में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि दिवाली की शॉपिंग पास की दुकानों से करनी चाहिए, जैसे कपड़े, जूते और चश्मा आदि. शाहरुख खान इस विज्ञापन में बादामी रंग की शेरवानी पहने दिख रहे हैं.

शाहरुख खान
शाहरुख खान

By

Published : Oct 23, 2021, 9:12 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 3:17 PM IST

हैदराबाद :शाहरुख खान इन दिनों बड़ी मुश्किलों में हैं. शाहरुख के बेटे आर्यन खान पिछले 20 दिन से जेल में हैं और घर में सब दुखी हैं. इस बीच शाहरुख खान का एक नया विज्ञापन सामने आया है. इस विज्ञापन में शाहरुख खान की एक खास संदेश देते दिख रहे हैं. यह एक चॉकलेट का विज्ञापन हैं, लेकिन शाहरुख खान के फैंस उनके इस विज्ञापन की खूब तारीफ कर रहे हैं.

क्या है विज्ञापन में ?

शाहरुख खान इस विज्ञापन में संदेश दे रहे हैं कि हर घर की दिवाली मीठी होनी चाहिए. इसलिए वह विज्ञापन में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि दिवाली की शॉपिंग पास की दुकानों से करनी चाहिए, जैसे कपड़े, जूते और चश्मा आदि. शाहरुख खान इस विज्ञापन में बादामी रंग की शेरवानी पहने दिख रहे हैं.

अब शाहरुख खान के फैंस उनके दिवाली वाले विज्ञापन की तो तारीफ कर ही रहे हैं. साथ ही वह आर्यन खान के बाहर आने के लिए दुआएं कर रहे हैं. बता दें, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग्स केस में पिछले 20 दिन से जेल में हैं. आर्यन खान की चार बार जमानत याचिका रद्द हो चुकी है. अब इस केस में अगली सुनवाई बॉम्बे हाईकोर्ट में 26 अक्टूबर को होगी.

इधर, आर्यन खान की दोस्त अनन्या पांडे से दो बार पूछताछ कर चुकी एनसीबी ने सोमवार को फिर ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. एनसीबी अनन्या से वाट्सएप चैट्स में हुए वित्तिय लेनदेन पर पूछताछ कर चुकी हैं और अब इस आधार पर आर्यन खान के बैंक अकाउंट्स खंगाल रही है.

ये भी पढे़ं : ड्रग्स केस : आर्यन खान के बैंक अकाउंट्स खंगाल रही NCB, जमानत में हो सकती है मुश्किल!

ये भी पढे़ं : ड्रग्स केस : अनन्या पांडे से संदिग्ध वित्तीय लेनदेन के बारे में हुई पूछताछ, रो पड़ीं एक्ट्रेस

Last Updated : Oct 25, 2021, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details