हैदराबाद : बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान के फैंस के लिए बहुत बड़ी खबर आई है. इस खबर से शाहरुख के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं होगा. शाहरुख खान के फैंस को बता दें, उनके चहेते स्टार ने देर-सवेर अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का एलान कर दिया है. शाहरुख ने ना सिर्फ फिल्म का एलान किया है, बल्कि फैंस को यह खुशखबरी भी दी है कि फिल्म कब रिलीज होगी. शाहरुख खान ने फिल्म का एलान कर बताया है कि फिल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी.
शाहरुख खान के फैंस के लिए यह इंतजार लंबा हो सकता है, लेकिन वे खुश हैं कि उनके रोमांटिक हीरो ने फिल्म का एलान तो किया. बता दें, पूरे चार साल बाद शाहरुख खान ने किसी फिल्म में पैर डाला है. पिछली बार शाहरुख खान फिल्म 'जीरो' (2018) में नजर आए थे. इसके बाद से शाहरुख ने 'पठान' का एलान कर फैंस के दिलों की धड़कनें तेज कर दी हैं.
शाहरुख खान ने 2 मार्च को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक टीजर शेयर किया है, जिसमें जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण बारी-बारी से एक शख्स की खूबियों के बारे में बोलते नजर आ रहे हैं और यह शख्स कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान का किरदार 'पठान' है.