हैदराबाद :बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख खान अब पूरी तरह से अपनी अभिनय की दुनिया में एक्टिव हो गये हैं. पहले शाहरुख खान ने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'पठान' का एलान कर फैंस का दिल बना दिया था. अब शाहरुख अभिनय जगत में नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. दरअसल, शाहरुख खान ने मंगलवार (15 मार्च) को अपने फैंस को खुश होने की बड़ी वजह दी है. शाहरुख खान ने सिनेमा के तीसरे पर्दे ओटीटी पर दस्तक देने की तैयारी कर ली है.
शाहरुख खान ने एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी है. शाहरुख ने ट्वीट में लिखा है, 'कुछ-कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में'. दरअसल, शाहरुख अपना ओटीटी एप SRK+ लेकर आ रहे हैं. अब शाहरुख के फैंस को फिल्म और वेब-सीरीज देखने का एक और प्लेटफॉर्म मिलने वाला है.
सोशल मीडिया पर अब शाहरुख के नए ओटीटी एप की चर्चा हो रही है. जब यह बात सलमान खान को पता चली तो उन्होंने शाहरुख के ट्वीट पर रीट्वीट कर लिखा, 'आज की पार्टी तेरी तरफ से @iamsrk. नए ओटीटी एप SRK+ के लिए बधाई'.
वहीं, मशहूर फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने ट्वीट कर लिखा है, 'सपना सच हो गया, शाहरुख खान के नए ओटीटी एप SRK+ में सहयोग करके'.