हैदराबाद :शाहरुख खान इन दिनों फिल्म 'पठान' को लेकर चर्चा में हैं. इसके अलावा वह साउथ के मशहूर फिल्म निर्देशक एटली कुमार के साथ भी एक फिल्म कर रहे हैं. इस फिल्म की स्टारकास्ट तय होने तक भी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं हुआ था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब शाहरुख खान और एटली कुमार की फिल्म के नाम का खुलासा हो गया है.
शाहरुख खान और एटली कुमार की फिल्म के नाम का खुलासा मनोबाला विजयबालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर किया है. साथ ही फिल्म से जुड़ा एक लीक डॉक्यूमेंट भी शेयर किया है. लीक डॉक्यूमेंट में फिल्म का नाम 'लायन' बताया जा रहा है, लेकिन इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह लीक डॉक्यूमेंट फिल्म से कितना जुड़ा हुआ है.
फिल्म की स्टारकास्ट
शाहरुख खान के अलावा फिल्म में लीड रोल मे साउथ सुपरलेडी नयनतारा, प्रियामणि, कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर भी होंगे. साथ ही खबर है कि फिल्म राणा दग्गुबति विलेन के किरदार में दिख सकते हैं.
सुपरस्टार विजय की भी एंट्री
दूसरी ओर एटली के दोस्त और साउथ के सुपरस्टार विजय का फिल्म में कैमियो रोल बताया जा रहा है. इस हिसाब से एटली फिल्म को साउथ और हिंदी दर्शकों को ध्यान में रखकर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. बता दें, एटली ने विजय के साथ थेरी, मर्सल और बिगिल जैसी सुपरहिट फिल्में की है.