दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शबाना आजमी ने की मोदी बायोपिक बनाने वालों की निंदा - Javed Akhtar

मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी का मानना है कि 'पीएम नरेंद्र मोदी' बायोपिक बनाने वालों ने जानबूझ कर उनके पति और दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर का नाम फिल्म की क्रेडिट सूची में दिया है.

PC-File Photo

By

Published : Mar 24, 2019, 7:54 PM IST

शबाना ने ट्वीट किया, 'यह बिल्कुल स्पष्ट है कि यह लोगों को इस भ्रम में डालने के लिए जानबूझ कर किया गया है कि जावेद अख्तर ने 'पीएम नरेंद्र मोदी' के लिए गीत लिखे हैं, जबकि 'ईश्वर अल्लाह तेरे जहां में' गीत दीपा मेहता की फिल्म '1947 अर्थ' से है.'



इसी सप्ताह के प्रारंभ में अख्तर ने भी ट्विर पर आश्चर्य जताया था कि उनका नाम फिल्म के ट्रेलर के क्रेडिट में है. उनका नाम गीत श्रेणी में कई अन्य कलाकारों के साथ दिया हुआ है.


अख्तर ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म के लिए कोई गीत नहीं लिखा है.

अख्तर का ट्वीट वायरल होने के तत्काल बाद फिल्म के एक निर्माता संदीप एस. सिंह ने इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण दिया.

उन्होंने एक बयान में कहा, 'क्योंकि टी-सीरीज हमारी फिल्म का आधिकारिक संगीत साझेदार है, इसलिए हमने '1947 : अर्थ' फिल्म से गीत 'ईश्वर अल्लाह' और फिल्म 'दस' से 'सुनो गौर से दुनिया वालों' गीत लिया. हमने दोनों गीतों के गीतकारों जावेद साहब और समीरजी के नाम क्रेडिट में दे दिए.'

बता दें कि अभिनेता विवेक आनंद ओबेरॉय ने बायोपिक में मोदी का किरदार निभाया है, यह फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details