दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Pulwama Attack: जावेद अख्तर-शबाना आजमी ने रद्द किया पाकिस्तान का दौरा - पुलवामा आतंकी

पुलवामा में आतंकी हमले के बाद शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.

फाइल फोटो,ट्वीटर.

By

Published : Feb 15, 2019, 10:04 PM IST

हैदराबाद :जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को कायराना आतंकी हमले के बाद कई भारतीय नौजवान शहीद हो गए. इस हमले का देश के साथ-साथ विदेश वासियों ने भी बड़ा दुख जाहिर किया.


एक तरफ जहां इस हमले के कारण देश के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ रही है. वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड सेलेब्स ने सख्त रवैया अपनाया है. आपको बता दें कि शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने आतंकी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान के कराची आर्ट काउंसिल में हिस्सा लेने से मना कर दिया है.


शबाना और जावेद को कवि कैफी आजमी के प्रोग्राम में शामिल होने का न्योता मिला था. शुक्रवार को जावेद अख्तर ने ट्वीट कर पाकिस्तान न जाने की जानकारी दी है.


जावेद अख्तर ने लिखा- "कराची आर्ट काउंसिल ने शबाना और मुझे दो दिन पहले कैफी आजमी और उनकी कविताओं के बारे में होने वाले लिटरेटर कॉन्फ्रेंस में इंवाइट किया था. हमने इसे कैंसल कर दिया है. 1965 में इंडो पाक युद्ध के दौरान कैफी साहब ने एक कविता लिखी थी 'और फिर कृष्णा ने अर्जुन से कहा'."

फाइल फोटो,ट्वीटर.


कैफी आजमी, शबाना आजमी के पिता और जावेद अख्तर के ससुर हैं. पुलवामा टेरर अटैक के बाद देश के लोगों में गुस्से की लहर दौड़ रही है. कई बॉलीवुड सेलेब्स ने ट्वीट कर अपना गुस्सा जताया है.


जावेद अख्तर ने हमले के तुरंत बाद निंदा करते हुए लिखा था, ''मेरा CRPF से विशेष संबंध है. मैंने उनके एंथम सॉन्ग को लिखा है, कलम को कागज पर रखने से पहले मैंने कई सीआरपीएफ अधिकारियों से मुलाकात की थी. बहादुर जवानों के परिजनों को मेरी संवेदना.'' शबाना आजमी ने भी हमले की कड़ी आलोचना की थी.


बॉलीवुड से सलमान खान, आमिर खान, विक्की कौशल, अनुपम खेर, प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, स्वरा भास्कर, अक्षय कुमार, सुनील ग्रोवर, मनोज बाजपेयी, तापसी पन्नू, वरुण धवन जैसे सेलेब्स ने पुलवामा टेरर अटैक पर गुस्सा जताया है. टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का एक सॉन्ग भी रिलीज होने वाला था. लेकिन आतंकी हमले के बाद उन्होंने ये इवेंट को कैंसल कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details