मुंबई:बॉलीवुड की प्लेबैक लीजेंड लता मंगेशकर जी को सांस लेने में परेशानी और सीने में खून का जमाव होने की शिकायत के कारण सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया. अब उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वह धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं.
पढ़ें: लता मंगेशकर की तबीयत में आया सुधार, लेकिन अभी भी अस्पताल में हैं भर्ती
इसी बीच हेमा मालिनी ने लता जी के अच्छी हेल्थ के लिए शुभकामना की और कहा कि भगवान आपको शक्ति दे और आप जल्दी से ठीक हो जाएं.
साथ ही अभिनेत्री शबाना आज़मी ने भी उनके अच्छे हेल्थ की कामना की.
अदनान सामी ने ट्वीट किया, 'आप जल्दी से ठीक हो जाइए. आपके लिए बहुत सारी प्रार्थना.'
उनकी टीम से ही यह बात पता चली कि, 'लता मंगेशकर जी को सीने में खून का जमाव होने की शिकायत के चलते भर्ती कराया गया. उनकी उम्र को ध्यान में रखते हुए अधिक संक्रमण को रोकने के लिए समय पर एंटीबायोटिक दवाएं दी गईं. ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी जांच चल रही है. वह स्थिर हैं और ठीक हो रही हैं.'
उन्होंने 28 सितंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. वर्ष 2001 में उन्हें भारत का सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिया गया था. उन्होंने 36 भारतीय भाषाओं में गाने रिकार्ड कराए हैं.
28 सितंबर, 1929 को जन्मीं लता मंगेशकर को कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों के अलावा दादा साहब फाल्के पुरस्कार और फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, ऑफिसर ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया है.