दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बुडापेस्ट से लौटने के बाद आइसोलेशन में हैं शबाना आजमी - शबाना आजमी क्वारंटाइन

शबाना आजमी बुडापेस्ट से भारत लौटी हैं और लौटने के बाद ही उन्होंने सेल्फ-क्वारंटाइन अपना लिया है. वेटरन अभिनेत्री ने ट्विटर पर पोस्ट साझा करते हुए इसका ऐलान किया.

ETVbharat
बुडापेस्ट से लौटने के बाद आइसोलेशन में हैं शबाना आजमी

By

Published : Mar 20, 2020, 5:55 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस के प्रभाव के बीच बुडापेस्ट से वापस लौटी हैं, जिसके चलते वह फिलहाल सेल्फ-क्वारंटाइन (स्व-एकांतवास) में हैं.

15 मार्च को बुडापेस्ट से भारत वापस आईं शबाना ने ट्विटर पर ऐलान किया है कि अपने इस सफर के बाद अभी वह बिल्कुल अलग-थलग रह रही हैं.

उन्होंने लिखा, 'मैं 15 मार्च की सुबह बुडापेस्ट से लौटी हूं और अब 30 मार्च तक मैं खुद को बाकियों से अलग रखूंगी.'

पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव, लखनऊ के केजीएमयू में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती

वेटरन अभिनेत्री के अलावा दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, सैफ अली खान, सलमान खान, रोहित शेट्टी, अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ, उर्वशी रौतेला, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा आदि कई अन्य सेलेब्स काफी समय से आइसोलेशन में रह रहे हैं.

आज ही डांसर और अभिनेता राघव जुयाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए सेल्फ-क्वारंटाइन का ऐलान किया है. इसके साथ उन्होंने अपने रिश्तेदारों को कड़े शब्दों मे घरों में रहने की सलाह दी.

विश्व में कोरोना के कहर में अब तक करीब 10,000 लोगों की जानें चली गई हैं और 2.5 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details