मुंबई:जानीमानी अभिनेत्री शबाना आजमी की हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. गहन देखरेख में उनका इलाज जारी है. मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत स्थिर बताई गई है. शबाना मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बीते दिनों हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई थीं.
पढ़ें: नसीरुद्दीन ने कहा-'जोकर', अनुपम ने दिया करारा जवाब
अभिनेत्री के एक करीबी सूत्र ने बताया कि शबाना आजमी की हालत धीरे-धीरे सुधर रही है. उनकी हालत अब स्थिर रहने लगी है. चिकित्सकों की गहन देखरेख में उनका इलाज चल रहा है.
जावेद ने ट्वीट किया, 'हमारा परिवार शबाना के लिए सभी मित्रों और शुभचिंतकों को उनकी चिंता और संदेशों के लिए धन्यवाद देना चाहता है. यह सभी को बताने के लिए है कि वह अच्छी तरह से ठीक हो रही हैं और सबसे अच्छी बात शायद कल वह एक सामान्य कमरे में शिफ्ट हो जाएंगी.
बीते शनिवार को शबाना की यूवी कार मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर खालापुर टोल प्लाजा के पास एक ट्रक की टक्कर से चूर-चूर हो गई थी. लहूलुहान अभिनेत्री को नवी मुंबई के कमोठे स्थित महात्मा गांधी मिशन मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसी शाम उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
शबाना के पति जावेद अख्तर और उनके बेटे फरहान व बेटी जोया अख्तर उनका हाल जानने के लिए अंबानी अस्पताल गए थे और घायल शबाना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थी, जो वायरल हो गई थीं. फरहान के साथ उनकी गर्लफ्रेंड शिबानी दानडेकर भी थीं.
इनपुट-आईएएनएस