दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

सालगिरह से पहले जावेद अख्तर के साथ शबाना आजमी ने साझा की तस्वीर - shabana azmi

मैरिज एनिवर्सरी के एक दिन पहले दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने जावेद अख्तर के साथ एक फोटो शेयर की है. तस्वीर में अभिनेत्री को अपने पति की तरफ झुके हुए देखा जा सकता है. साथ ही दोनों कैमरे को देख मुस्कुरा रहे हैं.

जावेद अख्तर
जावेद अख्तर

By

Published : Dec 9, 2020, 9:17 AM IST

Updated : Dec 9, 2020, 1:53 PM IST

मुंबई: दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ने अपनी 36वीं शादी की सालगिरह से एक दिन पहले मंगलवार को अपने पति, कवि-गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर के साथ एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की.

उन्होंने दोनों के बीच दोस्ती के बारे में भी बताया, जिससे उनका संबंध और मजबूत हुआ है. शबाना ने इंस्टाग्राम पर यह फोटो पोस्ट की. तस्वीर में अभिनेत्री को अपने पति की तरफ झुके हुए देखा जा सकता है. साथ ही दोनों कैमरे को देख मुस्कुरा रहे हैं.

शबाना ने कहा कि इस साल 9 दिसंबर को हमारी शादी को 36 साल हो चुके होंगे. जावेद कहते हैं कि शबाना और मैं इतने अच्छे दोस्त हैं कि शादी भी हमारी दोस्ती को खत्म नहीं कर सकी!

शबाना आजमी और जावेद अख्तर की शादी 9 दिसंबर, 1984 को हुई थी. अख्तर ने यह शादी अपनी पहली पत्नी और पटकथा लेखक हनी ईरानी से अलग होने के बाद की थी.

Last Updated : Dec 9, 2020, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details