मुंबई : कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते सभी सितारे अपने घरों में हैं. इसी बीच वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं. इन्हीं में शामिल हैं जावेद अख्तर और शबाना आजमी. बीते दिनों शबाना फेसबुक लाइव के जरिए फैंस से जुड़ी और जावेद साहब और उनके सूप पीने को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया था. इस बार भी शबाना ने जावेद साहब के बारे में एक राज खोला है.
दरअसल, शबाना और जावेद साहब एक वर्चुअल इंटरव्यू का हिस्सा बने जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी, दुनिया, फिल्मों और कई मुद्दों पर बात की.
इस बीच शबाना ने बताया कि जावेद साहब ने एक दिन उनसे पूछा कि यह तुम्हारे चिन पर ब्यूटी स्पॉट (तिल) कब से हुआ. तब शबाना ने जवाब दिया कि यह बचपन से है और हम पिछले 37 सालों से साथ रह रहे हैं. तब से यह नोटिस नहीं किया. लेकिन कोरोना की वजह से इस पर जावेद साहब का ध्यान अब गया.
शबाना की बातों के बीच में ही जावेद साहब ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं तो तब से इनकी आंखें ही देख रहा था.
बता दें कि हाल ही में शबाना आजमी अपने फैंस से जुड़ने के लिए फेसबुक लाइव पर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपने पति और लेखक जावेद अख्तर से जुड़े कुछ मजेदार किस्से अपने फैंस के साथ शेयर किए.