दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शबाना ने खोला राज, 37 साल तक नहीं इस लॉकडाउन में जावेद ने नोटिस की ये बात.. - लॉकडाउन में जावेद ने नोटिस किया शबाना का तिल

जावेद अख्तर और शबाना आजमी हाल ही में एक एंटरटेनमेंट चैनल के वर्चुअल इंटरव्यू में शामिल हुए. जहां दोनों ने लॉकडाउन में अपनी जिंदगी, फिल्मों और दुनिया से जुड़ी बातें कीं. इस बीच शबाना ने एक राज भी खोला कि जावेद साहब ने बीते 37 सालों में शबाना की कौन सी बात पर गौर ही नहीं किया. हालांकि इस लॉकडाउन में उनका ध्यान इस तरफ गया.

shabana azmi and javed akhtar virtual interview
shabana azmi and javed akhtar virtual interview

By

Published : Apr 27, 2020, 6:04 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के चलते सभी सितारे अपने घरों में हैं. इसी बीच वह अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े हुए हैं. इन्हीं में शामिल हैं जावेद अख्तर और शबाना आजमी. बीते दिनों शबाना फेसबुक लाइव के जरिए फैंस से जुड़ी और जावेद साहब और उनके सूप पीने को लेकर एक मजेदार किस्सा साझा किया था. इस बार भी शबाना ने जावेद साहब के बारे में एक राज खोला है.

दरअसल, शबाना और जावेद साहब एक वर्चुअल इंटरव्यू का हिस्सा बने जिसमें उन्होंने अपनी जिंदगी, दुनिया, फिल्मों और कई मुद्दों पर बात की.

इस बीच शबाना ने बताया कि जावेद साहब ने एक दिन उनसे पूछा कि यह तुम्हारे चिन पर ब्यूटी स्पॉट (तिल) कब से हुआ. तब शबाना ने जवाब दिया कि यह बचपन से है और हम पिछले 37 सालों से साथ रह रहे हैं. तब से यह नोटिस नहीं किया. लेकिन कोरोना की वजह से इस पर जावेद साहब का ध्यान अब गया.

शबाना की बातों के बीच में ही जावेद साहब ने मजाकिया अंदाज में कहा कि मैं तो तब से इनकी आंखें ही देख रहा था.

बता दें कि हाल ही में शबाना आजमी अपने फैंस से जुड़ने के लिए फेसबुक लाइव पर आई थीं. इस दौरान उन्होंने अपने पति और लेखक जावेद अख्तर से जुड़े कुछ मजेदार किस्से अपने फैंस के साथ शेयर किए.

शबाना आजमी ने बताया कि एक दिन जावेद अख्तर सूप पी रहे थे, लेकिन वह उसे पीने से ज्यादा गिरा रहे थे. इस पर उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने कहा कि जावेद इस तरह खाओगे तो तुम कितना खाओगे और कितना गिराओगे?

इस पर जावेद अख्तर ने जबरदस्त अंदाज में जवाब देते हुए 'अभी ना जाओ छोड़कर' गाना शुरू कर दिया. लेकिन, खास बात यह थी कि जावेद अख्तर ने अपना लेखक वाला दिमाग चलाते हुए इस गाने की पूरी लीरिक्स ही चेंज कर दी.

जावेद अख्तर ने इस गाने को कुछ यूं गाया, 'जो इस तरह से खाओगे, तो कितना तुम गिराओगे, जो सूप इसपे गिर गया तो जानते हो होगा क्या. ये दाग धुल ना पाएगा, ये दाग धुल ना पाएगा. जो धोएगा बताएगा, कि साबुन इसपे घिस दिया दाग पर मिटा नहीं.'

इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Read More:जावेद अख्तर और अशोक पंडित की ट्विटर पर हुई भिड़ंत, कहा- तबलीगी जमात पर चुप क्यों?

वर्क फ्रंट की बात करें तो शबाना आजमी जल्द ही फिल्म 'शीर कोरमा' में नजर आने वाली हैं, जिसमें उनके साथ स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता भी दिखाई देंगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details