मुंबई : जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी, जिनका पिछले महीने कार एक्सीडेंट हो गया था. वह शनिवार को इलाज के बाद अपने घर लौट आई हैं और उन्होंने सभी फैंस और शुभचितंकों का दुआओं के लिए शुक्रिया अदा किया है.
69 वर्षीय अभिनेत्री की कार का एक्सीडेंट 18 जनवरी को मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर हुआ था, जिसमें उन्हें सिर पर गहरी चोटें आई थीं. उनके पति, वेटरन लिरिसिस्ट जावेद अख्तर भी कार में मौजूद थे, लेकिन वह एक्सीडेंट से बच गए और उन्हें चोट नहीं आई.
जानकारी के मुताबिक, हाइवे पेट्रोल पुलिसमैन ने बताया कि अभिनेत्री की कार पीछे से मुंबई-पुणे लेन पर ट्रक से जा टकराई थी. शबाना को कार से निकाला गया और कुछ देर के लिए रोड पर रखा गया, उसके तुरंत बाद ही उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया.
आजमी को उनके ड्राइवर कमलेश कामथ के साथ नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, सनबर्न अंधेरी में उसी दिन शिफ्ट किया गया.