मुंबईः अभिनेत्री शबाना आजमी ने मंगलवार को एक अंजान ट्विटर यूजर द्वारा किए गए दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया था कि जावेद अख्तर ने रिचर्ड डॉकिंस अवॉर्ड 2020 नहीं जीता है. वेटरन अभिनेत्री ने इसे 'साफ तौर पर झूठ' बताया.
एक ट्विटर यूजर ने किसी वाट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए दावा किया था कि अवॉर्ड के लिए सिर्फ अख्तर का नाम दिया गया था जिसे उन्होंने अनाउंसमेंट समझ लिया.
ट्वीट के जवाब में आजमी ने बताया कि 75 वर्षीय लेखक को सम्मान अनाउंस करते हुए खुद डॉकिंस की तरफ से ई-मेल आया था.
अभिनेत्री ने कहा, 'यह साफ तौर पर झूठ है.. हमें 5 जून को रिचर्ड डॉकिंस और सेंटर फॉर इंक्वायरी, यूएसए के हेड रॉबिन ब्लम्नर (Robyn Blumner) का भी मेल आया जिन्होंने ये सम्मान पेश किया. मैं इन दयनीय ट्रोल्स के लिए बहुत बुरा महसूस करती हूं जिन्हें ये भी नहीं पता कि ऐसे निराधार दावों पर वे सेकेंड्स में पकड़े जाएंगे.'