मुंबई:बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आज़मी शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं हैं. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह डॉक्टर्स की देख-रेख में हैं.
अभिनेत्री को कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हॉस्पिटल के सीइओ डॉक्टर संतोष ने एक बयान में कहा, 'वह अब स्थिर हैं और हॉस्पिटल की निगरानी में हैं.'
अभिनेत्री शनिवार दोपहर मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक सड़क दुर्घटना में घायल हुईं. उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई और यह भयावह हादसा हो गया. इस दौरान उनके पति जावेद अख्तर भी उनके साथ थे. लेकिन वह सुरक्षित हैं.
हादसे के तुरंत बाद अभिनेत्री को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. लेकिन सर की ब्लीडिंग ना रूकने पर उनको मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया.