मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी शनिवार को रोड एक्सिडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गईं. शबाना पति जावेद अख्तर के साथ मुंबई से खंडाला जा रही थीं. इसी दौरान उनकी एसयूवी एक ट्रक से टकरा गई.
पढ़ें: शबाना आजमी रोड एक्सिडेंट में हुईं घायल, मुंबई पुणे हाइवे पर हुआ हादसा
जिसके बाद यह भयावह हादसा हुआ. हादसे में शबाना को गहरी चोटें आईं हैं. उन्हें पहले नवी मुंबई के एमजीएम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, लेकिन ब्रेन से ब्लीडिंग नहीं रुकने की वजह से उन्हें मुंबई के कोकिला बेन हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. हादसे में जावेद अख्तर को हल्की चोट आई है.
रायगढ़ के एसपी अनिल पारस्कर ने कहा, 'हादसा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मुंबई से 60 किमी दूर खालापुर टोल नाके पर हुआ.'
वहीं, जावेद अख्तर ने कहा, 'शबाना को ट्रामा वार्ड में शिफ्ट किया गया था. वह गंभीर रूप से जख्मी हैं और आपकी दुआओं की जरूरत है. यह बातचीत करने का वक्त नहीं है कि हादसे में किसकी गलती थी.'
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जावेद-शबाना की एसयूवी के ड्राइवर ने दूसरी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की थी. इसी दौरान एसयूवी पीछे से ट्रक में टकरा गई.
शबाना आजमी और उनके परिवार के लोगों ने बॉलीवुड हस्तियों के साथ मुंबई में ही जावेद अख्तर का 75वां जन्मदिन मनाया था. उन्होंने दो पार्टी होस्ट की थी. एक पार्टी 16 जनवरी को रेट्रो थीम पर हुई थी. दूसरी पार्टी 17 जनवरी की रात को मुंबई के ताज लैंड्स होटल में हुई थी.
इसमें बॉलीवुड स्टार्स ने शिरकत की थी. जावेद अख्तर के करीबी लोगों ने भास्कर को बताया कि वीकेंड मनाने के मकसद से शनिवार को दोनों मुंबई से खंडाला के लिए निकले थे, लेकिन रास्ते में हादसा हो गया.
शबाना ने 1973 में श्याम बेनेगल की 'अंकुर' फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. 'अर्थ', 'खंडहर' और 'पार' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए भी उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला. वह 1997 में राज्यसभा की सदस्य मनोनीत की गई थीं.