दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शबाना आजमी रोड एक्सिडेंट में हुईं घायल, मुंबई पुणे हाइवे पर हुआ हादसा - shabana azmi updates

मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आज़मी के कार का एक्सीडेंट हो गया है. यह हादसा बॉम्बे पुणे हाइवे पर हुआ है. जिसमें अभिनेत्री को काफी चोटें आईं हैं. घटना के बाद फौरन उन्हें मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है.

shabana azmi, shabana azmi news, shabana azmi updates,shabana azmi injured in car accident
Courtesy: Network

By

Published : Jan 18, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Jan 19, 2020, 10:17 AM IST

मुंबई:बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी के कार का एक बड़ा एक्सिडेंट हो गया है. खबरों के अनुसार यह घटना मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाइवे पर हुआ, जिसमें अभिनेत्री घायल हो गई हैं. पुलिस के हवाले से न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी है.

पढ़ें: मुंबई पुणे एक्सप्रेस हाईवे पर शबाना आज़मी के कार का हुआ एक्सीडेंट

खबर है कि इस हादसे में उन्हें काफी ज्यादा चोटें लगी हैं और फौरन उन्हें अस्पाताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी है कि उनकी कार एक ट्रक से जा टकराई, जिसके बाद यह बड़ा हादसा हुआ.

अभिनेत्री के साथ-साथ उनके ड्राइवर को भी काफी चोटें आई हैं. जावेद अख्तर भी उनके साथ कार में ही मौजूद थे लेकिन वह बिल्कुल सुरक्षित हैं.

घटनास्थल से आ रही तस्वीरें देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना बड़ा हादसा हुआ है. फोटो में देखा जा सकता है कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से बर्बाद हो गया है.

घटना के संबंध में रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल पारास्कर ने बताया कि दुर्घटना मुंबई से 60 किलोमीटर दूर खालापुर के पास दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई. शबाना आजमी जिस कार से यात्रा कर रही थीं. वह ट्रक से टकरा गई. उन्होंने बताया कि आजमी को मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.

शबाना आजमी को पांच बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है और साल 1998 में उन्हें पद्मश्री से भी सम्मानित किया जा चुका है. दिग्गज एक्ट्रेस शबाना आजमी को उनकी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने 'अंकुर', 'अर्थ', 'मंडी' जैसी कई फिल्मों में यादगार एक्टिंग की है.

बता दें कि हाल ही में उन्होंने पूरे परिवार के साथ जावेद अख्तर का बर्थडे मनाया.

Last Updated : Jan 19, 2020, 10:17 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details