हैदराबाद :कर्नाटक से उपजे हिजाब विवाद की आंच अब बॉलीवुड तक पहुंच चुकी है. इस गंभीर मुद्दे पर एक्ट्रेस शबाना आजमी और कंगना रनौत आमने सामने आ गई हैं. इससे पहले गीतकार जावेद अख्तर ने हिजाब मामले पर अपनी राय रखी थी. इधर कंगना ने हिजाब विवाद में आफगानिस्तान का नाम घसीटकर मुद्दे की आग में घी डालने का काम किया है. हिजाब पर दिए कंगना के पोस्ट पर शबाना आजमी ने कंगना को दो टूक जवाब दिया है.
कंगना ने हिजाब को लेकर क्या कहा ?
कंगना देश के सामाजिक-धार्मिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं. बीते दिनों से कोरोना वायरस की तरह देश में फैल रहा हिजाब के मुद्दे पर जब कंगना ने पोस्ट किया तो माहौल और गर्म हो गया. कंगना ने अपने पोस्ट में हिजाब को लेकर साफ-साफ लिखा, अगर हिम्मत है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ'. कंगना ने लिखा, 'अगर आप साहस दिखाना चाहते हैं तो अफगानिस्तान में बुर्का नहीं पहनकर दिखाएं, मुक्त होना सीखो, खुद को पिंजरे में बंद करना नहीं'.
शबाना आजमी का जवाब
इधर, जब हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी की नजर कंगना के इस पोस्ट पर पड़ी तो, उन्होंने कंगना को जवाब देना जरूरी समझा. शबाना ने कंगना रनौत के इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए गए हिजाब वाले पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा, 'अगर मैं गलत हूं तो मुझे सही करें, लेकिन अफगानिस्तान एक धार्मिक राज्य है और मैंने पिछली बार देखा था, भारत एक पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य था?'