मुंबई :हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azami) ने एक शराब डिलीवरी एप पर धोखाधड़ी का आरोप लगा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आजमी ने शिकायत में खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी जानकारी दी है. उन्होंने शराब कंपनी का नाम भी उजागर किया है.
शबाना आजमी ने बताया कि उन्हें लिविंग लिक्विड नाम की एक शराब कंपनी ने धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ शराब के ऑर्डर बुक किए थे, जो अभी तक उनके घर डिलीवर नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि वो इस ऑर्डर की पूरी रकम भी भर चुकी हैं.
ये भी पढे़ं : बॉलीवुड के 'गुंडे' रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर के 'भरत मिलाप' की देखें तस्वीर
शबाना आजमी का ट्वीट
शबाना ने ट्वीट में लिखा, 'सावधान, मैं इन लोगों द्वारा ठग ली गई हूं, इस कंपनी का नाम लिविंग लिक्विड है, मैं पूरी रकम अदा कर चुकी हूं, लेकिन अभी तक ऑर्डर डिलीवर नहीं हुआ है और इन्होंने मेरा कॉल अटेंड करना भी बंद कर दिया है.' हालांकि शबाना ने रकम का खुलासा नहीं किया है.