दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

शबाना आजमी को ऑनलाइन शराब मंगाना पड़ा महंगा, पुलिस से की कार्रवाई की मांग - Shabana Azami feels cheated

शबाना आजमी (Shabana Azami) ने शिकायत ने एक शराब कंपनी ने ऑर्डर बुक किया था, लेकिन कई दिनों तक ऑर्डर डिलीवर नहीं होने पर अभिनेत्री ने शिकायत की. जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है.

शबाना आजमी
शबाना आजमी

By

Published : Jun 24, 2021, 10:20 PM IST

मुंबई :हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी (Shabana Azami) ने एक शराब डिलीवरी एप पर धोखाधड़ी का आरोप लगा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. आजमी ने शिकायत में खुद के साथ हुई धोखाधड़ी की पूरी जानकारी दी है. उन्होंने शराब कंपनी का नाम भी उजागर किया है.

शबाना आजमी ने बताया कि उन्हें लिविंग लिक्विड नाम की एक शराब कंपनी ने धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कुछ शराब के ऑर्डर बुक किए थे, जो अभी तक उनके घर डिलीवर नहीं हुए है. उन्होंने कहा कि वो इस ऑर्डर की पूरी रकम भी भर चुकी हैं.

ये भी पढे़ं : बॉलीवुड के 'गुंडे' रणवीर सिंह-अर्जुन कपूर के 'भरत मिलाप' की देखें तस्वीर

शबाना आजमी का ट्वीट

शबाना ने ट्वीट में लिखा, 'सावधान, मैं इन लोगों द्वारा ठग ली गई हूं, इस कंपनी का नाम लिविंग लिक्विड है, मैं पूरी रकम अदा कर चुकी हूं, लेकिन अभी तक ऑर्डर डिलीवर नहीं हुआ है और इन्होंने मेरा कॉल अटेंड करना भी बंद कर दिया है.' हालांकि शबाना ने रकम का खुलासा नहीं किया है.

फ्रॉड लोगों ने अभिनेत्री को लूटा

वहीं, अपने एक और ट्वीट में शबाना ने लिखा, शराब कंपनी के मालिक को ट्रेस कर लिया गया है. पुलिस जांच सामने आया है, जिन लोगों ने मेरे साथ यह काम किया है, वे फ्रॉड थे और उनका शराब कंपनी से कोई लेना-देना नहीं है, मैं मुंबई पुलिस और साइबर क्राइम से अनुरोध करती हूं कि ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाए.'

ये भी पढ़ें : 30 जून को रिलीज होगा अक्षय कुमार और नूपुर सेनन की 'फिलहाल 2' का टीजर

फैंस के रिएक्शन

शबाना आजमी को लेकर उनके फैंस उन्हें पुलिस कार्रवाई कराने का सुझाव दे रहे हैं. बता दें, यह पहली बार नहीं हैं, जब किसी फिल्मी सितारे के साथ ऐसा हुआ हो, इससे पहले अक्षय खन्ना, नरगिस फाकरी और करण सिंह ग्रोवर भी धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details