लास एंजिलिस :डिज्नी की 'सुपरहीरो' वाली कई फिल्मों के प्रदर्शन की तारीख टल गई है जिनमें 'डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस' और 'थॉर: लव एंड थंडर' शामिल है. 'डॉक्टर स्ट्रेंज…' में बेनेडिक्ट कंबरबैच वापसी करेंगे और यह 2022 में 25 मार्च की बजाय छह मई को रिलीज होगी.
क्रिस हेम्सवर्थ की 'थॉर: लव एन्ड थंडर' छह मई 2022 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म आठ जुलाई 2022 को प्रदर्शित होगी. मार्वल स्टूडियोज की तीन अन्य फिल्में- 'ब्लैक पैंथर: वकाण्डा फोरेवर', 'द मार्वल्स', और 'ऐंट मैन एंड द वास्प: क्वांटमैनिया' की प्रदर्शन की तारीख भी बदल दी गई है.