दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

गो गोआ गॉन 2 मार्च 2021 को होगी रिलीज - गो गोआ गॉन 2

सैफ अली खान और कुणाल खेमू स्टारर कॉमेडी थ्रिलर फिल्म गो गोआ गॉन के मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल की अनाउंसमेंट की है. गो गोआ गॉन 2 अगले साल मार्च में रिलीज हो सकती है.

ETVbharat
गो गोआ गॉन 2 मार्च 2021 को रिलीज होगी

By

Published : Jan 15, 2020, 10:05 PM IST

मुंबई: साल 2013 में आई फिल्म गो गोआ गॉन की दूसरी किश्त मार्च 2021 में रिलीज होगी. मैडॉक फिल्म्स के आधिकारिक अकांउट से ट्वीट कर कहा गया, 'कोई कोशिश कर सकता है, लेकिन इस सफर पर जाने से कभी नहीं बच सकता है! सबसे बेहतर 'जॉम-कॉम' के मस्तीभरे सीक्वेल के लिए खुद को तैयार कर लें क्योंकि 'गो गोआ गॉन' मार्च 2021 को रिलीज हो रही है.'

मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक दिनेश विजान ने कहा, 'यह साल 2013 से एक सफर रहा है और इस मस्तीभरे सफर पर दोबारा वापस आकर मैं काफी रोमांचित हूं. 'गो गोआ गॉन' ने कई सारी चीजों को परिभाषित किया है और हम ऐसा फिर से करने जा रहे हैं. किरदारों के साथ इस दौरान हमारा जुड़ाव बरकरार रहा और इन्हें दोबारा वापस लाने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं.'

गो गोआ गॉन 2 मार्च 2021 को रिलीज होगी
फिल्म से जुड़ी अन्य जानकारियों के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं किया गया है.

पढ़ें- Spotted: 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को प्रमोट करते दिखे वरूण-श्रद्धा, कंगना ने किया 'पंगा' का प्रमोशन

साल 2013 में आई यह फिल्म जॉम्बियों पर आधारित एक रोमांटिक कॉमेडी है जिसे राज और डी. के. ने मिलकर निर्देशित किया है. फिल्म में सैफ अली खान, कुणाल खेमू, वीर दास, पूजा गुप्ता और आनंद तिवारी जैसे कलाकार थे.

गो गोआ गॉन के मुख्य कलाकार सैफ अली खान की एक और फिल्म फिलहाल रिलीज होने को तैयार है. आने वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' में अभिनेता यंग शहरी बैचलर नौजवान का किरदार निभा रहे हैं. अभिनेता के साथ लीड रोल में हैं तब्बू और आलिया एफ.(फर्नीचरवाला). आलिया इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है.

इनपुट- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details