मुंबई: 'रहना है तेरे दिल में', एक ऐसी फिल्म जो 2001 से लेकर अभी तक लोगों के दिल में बसी हुई है. मैडी (आर माधवन) और रीना (दिया मिर्ज़ा ) की कहानी एक ऐसी कहानी बन गई जो लोगों को ना चाहते हुए भी प्यार में विश्वास दिलाने लगी थी. इतना ही नहीं, 90 के दशक के लोगों की स्लैम बुक में यही फेवरेट फिल्म होती थी. सबकी फेवरेट बन जाने के बाद जब इस फिल्म के सीक्वल बनने की बात शुरू हुई, तो हमारा एक्साइटेड होना तो लाज़मी था. और अब खबरों की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट भी लॉक हो चुकी है.
जी हां, रीना और मैडी एक बार फिर हम सब के सामने अपनी कहानी लेकर आएंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्वल की कहानी मैडी और रीना की शादी के बाद की होगी, और इसमें बताया जाएगा के ये किस तरह से अपने रिलेशनशिप को रिवाइव करते हैं.
सोर्स के मुताबिक, मेकर्स कईं सालों से कॉन्सेप्ट ढूँढ़ते रहे हैं और अब जाकर उन्हें परफेक्ट स्क्रिप्ट मिली है, जो सभी को अपील करेगी और जो रीना और मैडी की लाइफ की नैचरल जर्नी लगेगी. स्क्रिप्ट अभी बनने के फाइनल स्टेज में हैं.
मालूम हो कि लॉकडाउन के दिनों में दीया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आर माधवन के साथ एक लाइव वीडियो चैट की जिसमें उन्होंने अपनी 19 साल पुरानी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के बारे में भी खूब बातें कीं.
पूरे 19 साल बाद यह पहला मौका था जब इन दोनों के प्रशंसक इन्हें पर्दा साझा करते हुए देख रहे थे. चैट के दौरान दोनों सितारों ने अपने प्रशंसकों को इस फिल्म के सीक्वल और रीमेक की संभावनाओं पर भी जवाब दिया था.
दीया ने कहा था, 'इस फिल्म में हम सब ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था इसलिए यह संभव हो पाया. लेकिन अब हम साथ तभी काम कर सकते हैं जब हम फिर से अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार होंगे. इस फिल्म के किरदार रीना और मैडी के बीच कुछ खास बात है और मुझे लगता है कि हमने पूरी ईमानदारी से उन किरदारों के साथ अपना काम किया. इसलिए वह फिल्म आज भी लोगों को उनकी असल जिंदगी से जोड़ती है. इस चीज को दोबारा बनाने की कोशिश करने में हम पुरानी चीज को खराब नहीं करना चाहते.'
अपनी इस फिल्म के बारे में आर माधवन कहते हैं, 'मैं जानता हूं कि लोग हम दोनों को एक साथ फिर से पर्दे पर देखना चाहते हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए 19 साल हो चुके हैं लेकिन अभी तक मेरे सोशल मीडिया अकाउंट पर इस फिल्म के गीत, दृश्य और संवादों के बारे में चर्चा होती रहती है. मैं भी दीया की बात से एकदम सहमत हूं कि यह कहानी आज भी दर्शकों को उनकी असल जिंदगी से जोड़ती है.'
बता दें कि यह दीया मिर्ज़ा की डेब्यू फिल्म थी. इस फिल्म से उन्हें एक नई पहचान मिली. वहीं 'मैडी' के रोल में आर माधवन को खूब पसंद किया गया. इसमें दीया, आर माधवन के अलावा सैफ अली खान, अनुपम खेर अहम भूमिकाओं में थे.
यह फिल्म उस समय की सबसे शानदार फिल्मों में से एक है. फिल्म के गाने आज भी लोग सुनते हैं. हालांकि फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था लेकिन लोगों के दिलों पर दिया और माधवन की जोड़ी ने अपना जादू कर दिया था. दिया मिर्ज़ा और आर माधवन को एक बार फिर से बड़े परदे पर देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा.